राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला कहां लगता है?
(A) जयपुर
(B) पुष्कर
(C) जैसलमेर
(D) जालौर
Explanation : राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला राजस्थान में अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर में लगता हैं। यह पशु मेला राजस्थान का नहीं दुनिया का सबसे बड़ा पशु मेला होता है। जिसमें लाखों लोगों के साथ विदेशों के हजारों लोग शामिल होते है। इस पशु मेले को कार्तिक पूर्णिमा मेले के नाम से भी जाना जाता है। पूर्णिमा के दिन लोग पुष्कर झील में स्नान करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन हिंदुओं के सभी देवी-देवता झील में एकत्र होते हैं। इसलिए इसे बहुत पवित्र माना जाता है। ब्रम्हा जी का एकमात्र मंदिर पुष्कर में ही है। इस अंतरराष्ट्रीय पशु मेले में विभिन्न प्रजाति के पशु पहुंचते हैं। इनमें ऊंट, घोड़े, भैंस और गोवंश देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते है। पशुओं की कीमत लाखों में ही नहीं करोड़ों में पहुंच जाती है। साल 2019 के पुष्कर में मुर्रा नस्ल का 15 करोड़ रुपये का भैंसा ‘भीम’ आकर्षण का केंद्र बना। 14 फुट लंबे और 6 फुट ऊंचे भीमकाय शरीर के इस भैंसे का वजन करीब 13 कुंतल (1300 किलोग्राम) है। उसके मालिक के अनुसार भीम के रखरखाव और खुराक पर प्रतिमाह करीब एक लाख रुपये खर्च होता है। भीम को प्रतिदिन एक किलो घी, आधा किलो मक्खन, दो सौ ग्राम शहद, 25 लीटर दूध, सूखे मेवा आदि खिलाया जाता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : राजस्थान प्रश्नोत्तरी, राजस्थान भूगोल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams