राजस्थान के इतिहास का पितामह किसे कहा जाता है?

(A) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(B) संगेय राघव
(C) कर्नल टॉड
(D) जमनालाल बजाज

Answer : कर्नल जेम्स टॉड (James Tod)

Explanation : राजस्थान के इतिहास का पितामह कर्नल जेम्स टॉड (James Tod) को कहा जाता है। इंग्लैंड निवासी जेम्स टॉड वर्ष 1800 में पश्चिमी एवं मध्य भारत के राजपूत राज्यों के पॉलिटिकल एजेंट बनकर भारत आए थे। वर्ष 1817 में वे राजस्थान की कुछ रियासतों के पॉलिटिकल एजेंट बनकर उदयपुर आए। वर्ष 1829 ईस्वी में टॉड ने राजस्थानी इतिहास की प्रसिद्ध पुस्तक 'Annals and Antiquities of Rajasthan' (Central and Western Rajpoot States of India) की रचना की तथा वर्ष 1939 में इन्होंने 'Travels in Western India' की रचना की।
Tags : आधुनिक भारत प्रश्नोत्तरी राजस्थान का इतिहास राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Ke Itihas Ka Pitamah Kise Kaha Jata Hai