राजस्थान के वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त कौन है?

(A) एम डी कोरानी
(B) डी.बी. गुप्ता
(C) सुरेश चौधरी
(D) आशुतोष शर्मा

Answer : डी.बी. गुप्ता (DB Gupta)

Explanation : राजस्थान के वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त डी.बी. गुप्ता (DB Gupta) है। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने 4 दिसंबर 2020 को उन्हें राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति प्रदान की। इसी के साथ राज्यपाल ने वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ और शीतल धनखड़ को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति प्रदान करने के भी आदेश जारी कर दिये हैं। डी.बी. गुप्ता का कार्यकाल 3 साल का होगा यानि वे दिसंबर 2023 तक मुख्य सूचना आयुक्त पद पर रहेंगे। बता दे कि यह पद दिसंबर 2018 से रिक्त चल रहा था। सुरेश चौधरी के सेवानिवृत्त होने के बाद से ही यह पद रिक्त था।

राजस्थान राज्य सूचना आयोग का गठन 18 अप्रैल, 2006 को हुआ। श्री एम डी कोरानी को राज्य का पहला मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया। वर्तमान में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त सुरेश चौधरी है। जिन्होंने 06 नवम्बर 2015 को कार्यभार संभाला था। राज्य सूचना आयोग का कार्यालय जयपुर में है। बतादें कि राज्य सूचना आयोग केंद्रीय सूचना आयोग की तरह एक सांविधिक एवं स्वायत्तशासी निकाय है। राज्य सूचना आयोग में एक राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एवं आवश्यकतानुसार (अधिकतम 10) सूचना आयुक्त होते है, जिनकी नियुक्ति राज्यपाल द्वारा (i) मुख्यमंत्री – समिति के अध्यक्ष, (ii) विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और (ii) मुख्यमंत्री द्वारा मनोनीत केबिनेट मंत्री समिति की सिफारिश पर की जाती है।
इनकी योग्यताएं एवं अयोग्यताएं वही हैं जो केंद्रीय मुख्य सूचना आयुक्त व अन्य सूचना आयुक्तवों के लिए निर्धारित हैं।
Tags : राजस्‍थान
Related Questions
Web Title : Rajasthan Ke Vartman Mukhya Suchna Aayukt Kaun Hai