राजस्थान की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?

(A) बनास नदी
(B) चंबल नदी
(C) घग्घर नदी
(D) लूणी नदी

Answer : चंबल नदी

Explanation : राजस्थान की सबसे बड़ी नदी चंबल है। जबकि राजस्थान में पूर्ण बहाव के आधार पर सबसे लंबी नदी बनास है। चंबल नदी को कुल लंबाई 1051 किमी. है। इस नदी को राजस्थान की कामधेनु व चर्मण्वती के नाम से जानते हैं। चंबल नदी का उद्भव मध्य प्रदेश में महु के निकट जनापाव की पहाड़ियों से होता है जो कि विंध्य पर्वत श्रेणी का भाग है। चंबल नदी चौरासौगढ़ के निकट राजस्थान में प्रवेश करती है। यह दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली व धौलपुर में बहती हुई इटावा (उत्तर प्रदेश) के निकट मुरादगंज के समीप यमुना में मिल जाती है। यह एकमात्र नदी है जो अंतर्राज्यीय सीमा बनाती है। चंबल की सहायक नदियाँ में आलनिया, परवन, बनास, आहू, काली सिंध, पार्वती, बामनी, कुराल, मेज एवं छोटी काली सिंध है।
Tags : चंबल नदी भारत की नदियाँ भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Rajasthan Ki Sabse Badi Nadi Konsi Hai