राजस्थान की सबसे लोकप्रिय फड़ कौन सी है?
(A) रामदेवजी की फड़
(B) गोगाजी की फड़
(C) पाबूजी की फड़
(D) हरबुजी की फड़
Explanation : राजस्थान की सबसे लोकप्रिय पाबूजी की फड़ है। यह पूरे पश्चिमी राजस्थान में प्रचलित हैं। इस पड़ में मुख के सामने 'भाले' का चित्र होता है तथा पाबूजी की घोड़ी 'केसर कालमी' को काले रंग से चित्रित किया जाता है। इस पड़ को नायक जाति के भोपे व भोपिन द्वारा रात में रावहत्था वाद्य के साथ बाँचा जाता है। इसे खींचियों के गांवों में नहीं बांचा जाता। बाडमेर जिले में भील लोग पाबजी के भोपे होते हैं जो 'गजरी' वाद्य के साथ इसका वाचन करते हैं। बता दे कि हाथ से बुने हुए रेजी अथवा खादी के कपड़े पर लोक देवताओं की जीवनगाथाएं, धार्मिक व पौराणिक कथाएं व ऐतिहासिक गाथाओं के चित्रित स्वरूप को ही 'पड़' कहा जाता है। पड़ (फड़ या पट्ट) एक कपड़े पर विशेष क्रम में चित्रांकित की गई एक गाथा होती है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams