राजस्थान में पहाड़ों की नगरी किसे कहते हैं?
(A) आबू
(B) भरतपुर
(C) उदयपुर
(D) डूंगरपुर
Explanation : राजस्थान में पहाड़ों की नगरी डूंगरपुर को कहते हैं। यह राजस्थान के दक्षिण में बसा एक नगर है। जिसकी स्थापना 13वी शताब्दी मे राजा डूँगरीया भील ने की थी। रावल वीर सिंह नेे भील प्रमुख डुंगरिया को हराया जिनके नाम पर इस जगह का नाम डूंगरपुर पड़ा था। 1818 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने इसे अपने अधिकार में ले लिया। यह जगह डूंगरपुर प्रिंसली स्टेट की राजधानी थी। डूंगरपुर में जीव-जन्तुओं और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं। डूंगरपुर, वास्तुकला की विशेष शैली के लिए जाना जाता है जो यहां के महलों और अन्य ऐतिहासिक भवनों में देखी जा सकती है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : राजस्थान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams