राजस्थान में सेवण घास कहां पाई जाती है?

(A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) बीकानेर
(D) उपयुक्त सभी जगह

Answer : उपयुक्त सभी जगह

Explanation : राजस्थान में सेवण घास जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, चुरू जिले में पाई जाती है। किंग ऑफ डेजर्ट के नाम से मशहूर यह घास मरुस्थल में वर्षों पूर्व पशुधन का मुख्य आहार रही हैं। रेगिस्तान में वनस्पति बहुत ही कम मिलती हैं, जो भी होती हैं वो कंटीली होती हैं। पोषण लायक वनस्पति नहीं होने से रेगिस्तान में दूर-दूर तक जीव नहीं मिलते हैं। लेकिन सेवण घास सामान्य घास की तरह हरी पौष्टिक होती हैं। यह दस साल तक भंडारण करके रखने के वाबजूद तो खराब होती हैं और ही इसके पोषक तत्वों में कमी आती हैं। इसलिए वनस्पतिशास्त्री इसे किंग ऑफ डेजर्ट नाम से पुकारते हैं। बता दे कि सेवण में तने जमीन से निकलते हैं तथा पौधे की आकृति लगभग झाड़ीनुमा बनती है व पौधा 100-125 सेमी तक ऊँचा बढ़ता है।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी राजस्‍थान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Me Sevan Ghas Kaha Payi Jati Hai