राजस्थान में अशोक के अभिलेख कहाँ से मिलते हैं?

(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) झुंझुनू
(D) भरतपुर

Answer : जयपुर

Explanation : राजस्थान में अशोक के अभिलेख जयपुर से मिलते हैं। यह अभिलेख राजस्थान पर अशोक का अधिकार सिद्ध करते हैं-(i) बैराठ का लघु शिलालेख -प्राचीन विराटनगर जयपुर से 42 मील दूर, (ii) भाव लघु शिलालेख -जयपुर। यह शिलालेख पाली व बाह्मी लिपि में लिखा हुआ है। इस शिलालेख को कालांतर में 1840 ई. में बिर्टिश सेनादिकारी कैप्टन बर्ट दारा कटवा कर कलकत्ता के सग्रहालय में रखवा दिया गया था। इस अभिलेख में सम्राट अशोक द्वारा बौद्ध धर्म एवं संघ में आस्था प्रकट की गई है। इस अभिलेख से अशोक के बुद्ध धर्म का अनुयायी होना सिद्ध होता है। चीनी यात्री हेनसांग ने भी इस स्थाल का वर्णन किया है! अशोक ने मध्य प्रदेश में भी कई अभिलेख उत्कीर्ण कराये थे जो मध्य प्रदेश पर उसके आधिपत्य की सूचना देते हैं रूपनाथ लघु शिलालेख (जबलपुर-कटनी मार्ग पर), (ii) गुजर्रा (दतिया जिला) लघु शिलालेख, (iii) साँची लघु स्तम्भ लेख (रायसेन जिला), (iv) बुधनी के दो गुहा-लेख (सेहोर जिला)। गिरनार से प्राप्त अभिलेख से सौराष्ट्र (गुजरात) पर अशोक के अधिकार की पुष्टि होती है।
Tags : अशोक के शिलालेख
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Mein Ashok Ke Abhilekh Kahan Se Milte Hain