राजस्थान में कौनसा स्थान ‘नमदा’ के उत्पादन के लिये प्रसिद्ध है?
(A) कृपाल सिंह शेखावत
(B) अर्जुनलाल सेठी
(C) जमना लाल बजाज
(D) श्रीलाल जोशी
Answer : कृपाल सिंह शेखावत
Explanation : राजस्थान में टोंक 'नमदा' के उत्पादन के लिये प्रसिद्ध है। टोंक बनास नदी के ठीक दक्षिण में स्थित है। टोंक प्रमुख कृषि बाज़ार एवं निर्माण का केंद्र है। ज्वार, गेहूं, चना, मक्का, कपास और तिलहन यहां की मुख्य फ़सलें हैं। उद्योग और व्यापार में यहां सूती वस्त्र की बुनाई, चर्मशोधन और नमदा बनाने की हस्तकला मुख्य उद्योग हैं। टोंक में राजस्थान की मिर्च मंडी मौजूद है। इसके अलावा यहां से निकलने वाली मिर्च और खरबूजे पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams