राजस्थान में कितने जिले हैं?

How many districts are there in Rajasthan

(A) 33 जिले
(B) 50 जिले
(C) 45 जिले
(D) 10 जिले

Answer : 33 जिले

राजस्थान में 33 जिले है। क्षेत्रफल में जैसलमेर सबसे बड़ा है और जनसँख्या में जयपुर, जैसलमेर की जनसँख्या 672,008 है और क्षेत्रफल 38,401 वर्ग किलोमीटर है जबकि जयपुर का क्षेत्रफल 14,068 वर्ग किलोमीटर है और जनसँख्या 666,371 है, प्रत्येक जिले में राज्य एवम भारतीय स्तर के अधिकारी होते है प्रशासन और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए। वर्ष 1958 में अजमेर, आबू रोड तालुका एंव सुनेल टप्पा के भी शामिल हो जाने के बाद वर्तमान राजस्थान राज्य विधिवत् अस्तित्व में आया। इसकी सीमाएं पश्चिम में पाकिस्तान, उत्तर में पंजाब, उत्तर-पूर्व में हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश, दक्षिण पूर्व में मध्य प्रदेश और दक्षिण पश्चिम में गुजरात। अरावली पर्वत श्रृंखला इस राज्य को दो भौगोलिक विभागों में बांटती है। अरावली श्रृंखला के पूर्व में हरे-भरे उपजाऊ मैदानी भाग है। वहीं इस श्रृंखला के पश्चिम में अनुपजाऊ रेगिस्तानी भाग हैं। भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल थार इसके पश्चिमी भाग में स्थित है। गुरुशिखर अरावली की सबसे ऊंची चोटी है।
Tags : राजस्‍थान
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Mein Kitne Jile Hai