राजस्थान में लकड़ी के खिलौने कहां के प्रसिद्ध है?
(B) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) ब्यावर
(D) शाहपुरा
Explanation : राजस्थान में लकड़ी के खिलौने उदयपुर के प्रसिद्ध है। झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) लकड़ी के खिलौने (Wooden toys) की कला के लिये दुनिया में प्रसिद्ध है। करीब 170 साल पहले देश में लकड़ी के खिलौने बनाने का व्यापार सबसे पहले उदयपुर में शुरू हुआ था। फिर धीरे धीरे यह व्यापार देश के कुछ अन्य शहरों में भी फैला। उदयपुर में घर-घर में खिलौने बनाने की मशीनरी लगी हुई है। उदयपुर के खेरादीवाड़ा में हर घर में लकड़ी के खिलौने बनाये जाते थे। करीब 600 लोग इस कारोबार से अपना गुजर बसर करते है। बता दे कि 1960 के दशक तक उदयपुर में लकड़ी के खिलौने बनाने के 170 कारखाने हुआ करते थे। यह खिलौने विदेशी मेहमानों का भी मन मोह लेते थे।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams