राजस्थान में सबसे ज्यादा दूध देने वाली बकरी कौनसी है?
(A) नागौरी
(B) कांकरेज
(C) जखराना
(D) चौकला
Explanation : राजस्थान में सबसे ज्यादा दूध देने वाली जखराना बकरी है। यह नस्ल अलवर जिले के जखराना गांव की है। इसलिए इसका नाम जखराना पड़ा था। यह रोजाना 2.50 से 3 किलो दूध देने वाली बकरियों की यह एक मात्र नस्ल है। जखराना बकरी की नस्ल मुख्यतया पूर्वी राजस्थान, उत्तरी-पश्चिमी शुष्क अर्द्ध शुष्क जलवायु क्षेत्र में पाई जाती है। बकरी की यह नस्ल अलवर सहित हरियाणा क्षेत्र में पाई जाती है। बकरियों में यह बड़े आकार की नस्ल है। इसकी त्वचा का रंग काला होता है, लेकिन कानों मुँह पर सफेद धब्बे होते है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams