राजस्थान में सड़क घनत्व कितना है?

(A) 53.21 किमी./100 वर्ग किमी.
(B) 63.61 किमी./100 वर्ग किमी.
(C) 66.29 किमी./100 वर्ग किमी.
(D) 70.90 किमी./100 वर्ग किमी.

Answer : 63.61 किमी./100 वर्ग किमी.

Explanation : राजस्थान में सड़क घनत्व 63.61 किमी./100 वर्ग किमी. है। 31 मार्च, 2016 तक राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 2,17,707,25 किमी. है। राज्य में वर्ष 31 मार्च, 2016 में सड़कों की घनत्व प्रति 100 वर्ग किमी. पर 63.61 किमी. (प्रति 100 वर्ग किमी.) थी जो कि राष्ट्रीय औसत 166.47 किमी. (प्रति 100 वर्ग किमी.) से बहुत कम है। आपको बता दे कि राजस्थान में पहली राजकीय बस सेवा का प्राम्भ 1952 में टोंक में हुआ था। राजस्थान सड़क निति घोषित करने वाला देश का प्रथम राज्य है। आजादी के लगभग 40 वर्षों बाद राज्य सरकार द्वारा 1994 में सड़क निति घोषित की गई थी।
Tags : राजस्‍थान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Mein Sadak Ghanatv Kitna Hai