राजस्थान में शीत ऋतु कब से कब तक रहती है?

(A) अक्टूबर से फरवरी तक
(B) मार्च से मध्य जून तक
(C) मध्य जून से सितंबर तक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अक्टूबर से फरवरी तक

Explanation : राजस्थान में शीत ऋतु अक्टूबर से फरवरी तक रहती है। इस ऋतु को दो भागों में बांटा गया है क्रमशः लौटते हुए मानसून की ऋत (अक्टूबर से दिसंबर) तथा शीत ऋतु (जनवरी व फरवरी)। राजस्थान के अधिकांश भागों के तापमान समान हो जाते हैं। नवंबर कुछ ठंडा होता है। माउंट आबू की एक अलग स्थिति बन जाती है अर्थात् वहाँ का तापमान कम हो जाता है क्योंकि वह काफी ऊँचाई पर स्थित है। इन महिनों में मानसून के लौटने के कारण हवाएँ बहुत हल्की एवं अतिपरिवर्तनशील हो जाती है जबकि शीत ऋत (जनवरी-फरवरी) के महिनों में सूर्य दक्षिणी गोलार्द्ध में चला जाता है तथा प्रति चक्रवातीय पेटी पश्चिम में फैल जाती है जो भारतीय क्षेत्र के ऊपर दाब प्रवणता, तापमान एवं वायु दशाओं को नियंत्रित करती है।
Tags : राजस्थान प्रश्नोत्तरी राजस्थान भूगोल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Mein Sheet Ritu Kab Se Kab Tak Rahti Hai