Rajasthan Police GK Test Paper in Hindi Questions and Answers 2022

Rajasthan Police GK Test Paper : राजस्थान पु​लिस में कांस्टेबल व सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा में कामयाबी पाने के लिए Rajasthan GK के अलावा General Knowledge और current affairs में आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए यहां 20 सवालों की Rajasthan Police GK क्विज दी गई है। सही उत्तर देकर अपनी तैयारी को अभी जांच सकते है।

1. किस राज्य सरकार ने गंगा नदी के किनारे स्थित राज्य के 27 जिलों में गंगा हरीतिमा योजना (जिसे गंगा ग्रीनरी योजना भी कहते हैं) की शुरुआत की?

  • (A) उत्तराखंड
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) झारखंड
  • (D) पश्चिम बंगाल

2. यूनेस्को द्वारा योग्यता पुरस्कार 2018 किसे प्रदान किया गया?

  • (A) श्री मीनाक्षी अम्मन मंदिर
  • (B) श्री रंगम श्री रंगनाथस्वामी मंदिर
  • (C) श्री रामनाथस्वामी मंदिर
  • (D) श्री बृहदीस्वरा मंदिर

3. बांसवाड़ा का मानगढ़ धाम किस समुदाय से संबंधित है?

  • (A) गुर्जर
  • (B) भील
  • (C) बनिया
  • (D) अहीर

4. किसी कोशिका की कौन सी कोशिकांग को कोशिका के ‘पावर हाउस’ के रूप में जाना जाता है?

  • (A) रिक्तिकाएं
  • (B) माइटोकॉन्ड्रिया
  • (C) नाभिक
  • (D) गॉल्जी कॉम्प्लेक्स

5. आभानेरी मंदिर कहां स्थित है?

  • (A) सिरोही
  • (B) बरन
  • (C) दौसा
  • (D) सीकर

6. किस शहर के किले में जय बाण या जयवान तोप को रखा गया है?

  • (A) जैसलमेर
  • (B) जयपुर
  • (C) जोधपुर
  • (D) बीकानेर

7. माधोसिंह व गोविन्द सिंह का सम्बन्ध किस किसान आन्दोलन से था?

  • (A) बिजौलिया किसान आन्दोलन
  • (B) मेवाड़ भील आन्दोलन
  • (C) बेगू किसान आन्दोलन
  • (D) अलवर किसान आन्दोलन

8. मेवाड प्रजामण्डल की स्थापना किस वर्ष की गई?

  • (A) 1932
  • (B) 1938
  • (C) 1942
  • (D) 1930

9. राजस्थान के लोकायुक्त किस अधिकारी के विरुद्ध जाँच नहीं कर सकते हैं?

  • (A) मंत्री
  • (B) जिला परिषद के जिला प्रमुख
  • (C) राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित और स्वामित्व वाले तथा राज्य अधिनियम के अंतर्गत बनाए गए किसी भी निगम में कार्यरत व्यक्ति
  • (D) मुख्यमंत्री

10. राजस्थान ने अपनी वन नीति किस वर्ष अपनाई?

  • (A) 2010
  • (B) 2015
  • (C) 2006
  • (D) 2007

11. राजस्थान के भीलों के लिए गोविंद गुरू द्वारा गठित सामाजिक-धार्मिक संगठन कौन सा है?

  • (A) संप सभा
  • (B) ब्रह्म समाज
  • (C) ग्राम सभा
  • (D) आत्मीय सोसाइटी

12. 1922 में राजपूताना में गवर्नर जनरल के एजेंट कौन थे?

  • (A) चार्ल्स मेटकाफ
  • (B) रिचर्ड वेलेस्ले
  • (C) रॉबर्ट हॉलैंड
  • (D) वॉरेन हेस्टिंग्स

13. वरसाइलेस संधि पर कब हस्ताक्षर किया गया था ?

  • (A) 1919
  • (B) 1819
  • (C) 1719
  • (D) 1619

14. भारत की किस नदी में डुबकी लगाने पर, आत्मा की शुद्धि होने का विश्वास किया जाता है?

  • (A) ब्रह्मपुत्र
  • (B) गंगा
  • (C) यमुना
  • (D) कृष्णा

15. पौधे की बीमारी ‘साइट्रस कैकर’ किसके कारण होती है?

  • (A) वाइरस
  • (B) कवक
  • (C) अमीबा
  • (D) जीवाणु

16. किसी कोशिका का कौन सा कोशिकांग अपशिष्ट निपटान में मदद करता है?

  • (A) लाइसोसोम
  • (B) माइटोकॉन्ड्रिया
  • (C) अंतः प्रद्रयी जालिका
  • (D) गॉल्जी कॉम्प्लेक्स

17. राजस्थान के राज्यपक्षी का दर्जा किसे दिया गया है?

  • (A) मोर
  • (B) साइबेरियन सारस
  • (C) गोडावन
  • (D) कुरजां

18. राजस्थान में डेयरी विकास हेतु राजस्थान सहकारी डेयरी संघ’ (RCDF) की स्थापना कब की गई?

  • (A) 2002
  • (B) 1988
  • (C) 1952
  • (D) 1977

19. लच्छा गुजरी की गायें चोरी हो जाने पर किस लोक देवता ने उसकी सहायता की?

  • (A) बाबा रामदेव
  • (B) पाबूजी
  • (C) गोगाजी
  • (D) तेजाजी

20. होलार राजस्थानी लोक गीत किस अवसर पर गाए जाते हैं?

  • (A) किसी को विवाह के लिए प्रस्ताव देने
  • (B) शिशु का जन्म होने
  • (C) गंगौर उत्सवों
  • (D) विवाह के समापन

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted