राजस्थान की नदियों के प्रश्न उत्तर | Rajasthan River MCQ in Hindi

Rajasthan River MCQ in Hindi: राजस्थान की नदियों के प्रश्न उत्तर के अध्ययन से आप राजस्थान सरकार की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है। Rajasthan GK में Rajasthan Rivers Question Answer MCQs एक उपयोगी टॉपिक है, जिसमें आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए यहां 20 सवालों की Rajasthan River GK Questions पर क्विज दी गई है। सही उत्तर देकर अपनी तैयारी को अभी जांच सकते है।

1. राजस्थान में ऋग्वैदिक काल में प्रवाहित होने वाली नदियां कौन-कौन सी थीं?

  • (A) घग्घर-लूनी
  • (B) सरस्वती-घग्घर
  • (C) सरस्वती-दृषद्वती
  • (D) सरस्वती-लूनी

2. उदयसागर झील में पानी लाने वाली नदी कौनसी है?

  • (A) कोठारी
  • (B) बनास
  • (C) वागन
  • (D) आयड़

3. 'वन की आशा' किस नदी को कहा जाता है?

  • (A) चंबल
  • (B) बनास
  • (C) पश्चिमी बनास
  • (D) लूनी

4. बंध बरेठा में किस नदी का जल आता है?

  • (A) कोकुंद
  • (B) चूहड़सिद्ध
  • (C) मानसी
  • (D) बाणगंगा

5. चंबल नदी का अपवाह क्षेत्र किस-किस राज्य में है?

  • (A) मध्य प्रदेश, राजस्थान व उत्तर प्रदेश
  • (B) मध्य प्रदेश, राजस्थान व गुजरात
  • (C) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व गुजरात
  • (D) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व उड़ीसा

6. मनोहरथाना का किला किन नदियों के संगम पर स्थित है?

  • (A) परवन-कालीखाड़
  • (B) बांडी-माशी
  • (C) परवन-छापी
  • (D) परवन-कालीसिंध

7. किन नदियों का उद्गम स्थल करौली जिला है?

  • (A) गंभीर-पार्वती-कालीसिल
  • (B) गंभीर-पार्वती-डाई
  • (C) कालीसिल-मोरेल.
  • (D) काली सिल-गंभीर-सोहादरा

8. चंबल, बनास व लूनी सर्वाधिक जिलों में बहती है। प्रत्येक नदी कितने-कितने जिलों में बहती है?

  • (A) 5
  • (B) 6
  • (C) 8
  • (D) 9

9. काली सिंध नदी मध्य प्रदेश से राजस्थान के किस जिले में प्रवेश करती है?

  • (A) कोटा
  • (B) बारां
  • (C) झालावाड़
  • (D) चित्तौड़गढ़

10. डूंगरपुर का देव सोमनाथ मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है?

  • (A) जाखम
  • (B) माही
  • (C) मोरेन
  • (D) सोम

11. सूकड़ी नदी पर कौनसा बांध निर्मित्त है?

  • (A) बाँकली बांध
  • (B) जवाई बांध
  • (C) जैतपुरा बांध
  • (D) बरधा बांध

12. मृत नदी के नाम से कौनसी नदी विख्यात है?

  • (A) कांतली नदी
  • (B) काकनी नदी
  • (C) घग्घर नदी
  • (D) सागी नदी

13. पश्चिमी बनास नदी का उद्गम स्थल कौनसा जिला है?

  • (A) पाली
  • (B) जालौर
  • (C) दूंगरपुर
  • (D) सिरोही

14. कौनसी नदी वर्षा ऋतु में अपनी विनाशलीला के लिए प्रसिद्ध थी?

  • (A) बाणगंगा
  • (B) साबी
  • (C) मेन्था
  • (D) रूपनगढ़

15. किस नदी के पाट को स्थानीय भाषा में 'नाली' के नाम से जाना जाता है?

  • (A) घग्घर
  • (B) रूपारेल
  • (C) कांतली
  • (D) लूनी

16. अंतरराज्यीय सीमा बनाने वाली राज्य की एकमात्र नदी कौनसी है?

  • (A) माही
  • (B) सोम
  • (C) चंबल
  • (D) बाणगंगा

17. वह नदी कौनसी है, जो केवल एक ही जिले में बहती है?

  • (A) कांतली
  • (B) सागी
  • (C) कांकनी
  • (D) कुनु

18. पश्चिमी बनास की सहायक नदी कौनसी है?

  • (A) कूकड़ी, सीपू
  • (B) सूकली, गोहलन
  • (C) धारवोल, बलराम
  • (D) उक्त सभी

19. फॉयसागर झील में किस नदी का पानी आता है?

  • (A) गोमती
  • (B) रूपनगढ़
  • (C) बांडी
  • (D) सरस्वती

20. बीसलपुर बांध का निर्माण चौहान शासक विग्रहराज-IV द्वारा किस नदी पर करवाया गया था?

  • (A) बिलास
  • (B) कोठारी
  • (C) खारी
  • (D) बनास
Tags : राजस्थान की नदियां

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted