राजस्थान की नदियां मॉक टेस्ट हिंदी में | Rajasthan River Mock Test in Hindi

Rajasthan River Mock Test in Hindi: भारत के विद्यमान कुल सतही जल संसाधन का केवल 1.16% भाग ही राजस्थान में पाया जाता है। राजस्थान की नदियों (अपवाह क्षेत्र) को 16 प्रमुख जलग्रहण क्षेत्रों, 59 उप-क्षेत्रों एवं 541 सूक्ष्म जलग्रहण क्षेत्रों में बांटा गया है। इनकी कुल सतही जल संभाव्यता 15.86 मिलियन एकड़ फुट आकी गयी है। बता दे कि बीकानेर व चूरू जिलों में कोई नाम वाली नदी नहीं बहती है। यहां पर केवल बरसाती नाले ही पाये जाते हैं। राजस्थान की नदियों और झीलें पर मॉक टेस्ट देखें और परखे कि आपकी राजस्थान की नदियां पर कितनी पकड़ है।

1. राजस्थान के बांगड़ प्रदेश का कौनसा भाग आंतरिक जलप्रवाह का मैदान कहलाता है?

  • (A) दक्षिणी पठार
  • (B) शेखावटी भू-भाग
  • (C) सांभर बेसिन
  • (D) चंबल बेसिन

2. राजस्थान में नदियों के त्रिवेणी संगम वाले जिले कौन-कौन से हैं?

  • (A) सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर
  • (B) उदयपुर, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर
  • (C) भीलवाड़ा, राजसमंद, डूंगरपुर
  • (D) टोंक, भीलवाड़ा, डूंगरपुर

3. राजस्थान की पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों का सही क्रम क्या है?

  • (A) काली सिंध, गंभीर, सूकड़ी, साबरमती
  • (B) काली सिंध, गंभीर, साबरमती, सूकड़ी
  • (C) गंभीर, काली सिंध, साबरमती, सूकड़ी
  • (D) गंभीर, काली सिंध, सूकड़ी, साबरमती

4. घोसुंडा बांध किस नदी पर निर्मित्त है?

  • (A) बेड़च
  • (B) गंभीरी
  • (C) खारी
  • (D) मोरेल

5. त्रिवेणी नदियों का संगम स्थल राजस्थान के किस जिले में है?

  • (A) राजसमंद
  • (B) उदयपुर
  • (C) सिरोही
  • (D) डूंगरपुर

6. गागरोन दुर्ग किन नदियों के संगम पर स्थित है?

  • (A) बेड़च-मेनाल
  • (B) कालीसिंध-आहू
  • (C) परवन-कालीसिंध
  • (D) पार्वती-चंबल

7. आसींद (भीलवाड़ा) नगर किस नदी के किनारे स्थित है?

  • (A) कोठारी
  • (B) मान्सी
  • (C) खारी
  • (D) बनास

8. किस नदी को स्थानीय भाषा में 'मसूरदी' नदी भी कहते हैं?

  • (A) पार्वती
  • (B) सरस्वती
  • (D) कांतली
  • (C) कांकनी

9. किस नदी के प्रवाह क्षेत्र को छप्पन का मैदान कहते हैं?

  • (A) बनास
  • (B) चंबल
  • (C) माही
  • (D) सोम

10. अधिशेष जल की सर्वाधिक मात्रा राज्य के किस भाग में विद्यमान रहती है?

  • (A) उत्तरी
  • (B) दक्षिणी
  • (C) पूर्वी
  • (D) पश्चिमी

11. राज्य की किस नदी पर प्रसिद्ध भीमलत प्रपात बना हुआ है?

  • (A) मांगली
  • (B) बाजन
  • (C) नेवज
  • (D) बाणगंगा

12. किस नदी को अपने उद्गम स्थल पर सागरमती के नाम से जाना जाता है?

  • (A) जवाई
  • (B) लूनी
  • (C) साबरमती
  • (D) पश्चिमी बनास

13. बालोतरा के बाद लूनी नदी का जल किसके कारण खारा हो जाता है?

  • (A) प्रवाह क्षेत्र में जिप्सम का अधिक होना
  • (B) प्रवाह क्षेत्र में वनों की अधिकता
  • (C) प्रवाह क्षेत्र में नहरों की अधिकता
  • (D) प्रवाह क्षेत्र में लवणीय मिट्टी की अधिकता

14. बेड़च, बनास व मेनाल का त्रिवेणी संगम कहां है?

  • (A) भैंसरोडगढ़ (चित्तौड़)
  • (B) बिंगोद के पास (भीलवाड़ा)
  • (C) रामेश्वर (सवाई माधोपुर)
  • (D) कुंभलगढ़ (राजसमंद)

15. किस नदी को 'वागड़ व कांठल की गंगा' कहा जाता है?

  • (A) चंबल
  • (B) माही
  • (C) सोम
  • (D) जाखम

16. कौनसी नदी प्रतापगढ़ जिले में बहती है?

  • (A) कपालगंगा
  • (B) कृष्णावती
  • (C) सीपू
  • (D) इरू

17. बनास नदी राजस्थान के किन जिलों में बहती है?

  • (A) चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, करौली, सवाई माधोपुर
  • (B) राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर
  • (C) राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा
  • (D) राजसमंद, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर

18. बनास नदी पर कौनसा बांध बनाया गया है?

  • (A) बीसलपुर बांध
  • (B) कोठारी बांध
  • (C) मेजा बांध
  • (D) रामगढ़ बांध

19. 'आदिवासियों की गंगा' किस नदी को कहा जाता है?

  • (A) माही
  • (B) सोम
  • (C) जाखम
  • (D) अनास

20. 'अर्जुन की गंगा' किस नदी को कहा जाता है?

  • (A) मेज नदी
  • (B) बाणगंगा
  • (C) कोठारी
  • (D) खारी
Tags : राजस्थान की नदियां

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted