Rajasthan River GK Quiz Question in Hindi | राजस्थान की नदियां क्विज

Rajasthan River Question in Hindi: राजस्थान की नदियां संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के अध्ययन से आप राजस्थान सरकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है। Rajasthan GK में Rajasthan River एक उपयोगी टॉपिक है, जिसमें आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए यहां 20 सवालों की Rajasthan River GK Questions पर क्विज दी गई है। सही उत्तर देकर अपनी तैयारी को अभी जांच सकते है।

1. राजस्थान की किस नदी का बहाव क्षेत्र 'तोरावाटी' है?

  • (A) कांतली
  • (B) काकनी
  • (C) सागी
  • (D) बांडी

2. राजस्थान के लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र में आंतरिक जल प्रवाह प्रणाली विद्यमान है?

  • (A) 21.5%
  • (B) 39%
  • (C) 50%
  • (D) 60%

3. भीलवाड़ा का मेजा बांध किस नदी पर बनाया गया है?

  • (A) मेज नदी
  • (B) मान्सी
  • (C) कोठारी
  • (D) खारी

4. राजस्थान व मध्य प्रदेश की सीमा कौनसी नदी बनाती है?

  • (A) परवन
  • (B) चंबल
  • (C) कालीसिंध
  • (D) बनास

5. निम्न में से कौनसी नदी बनास की सहायक नदी नहीं है?

  • (A) पश्चिमी बनास
  • (B) कोठारी
  • (C) डाई
  • (D) कालीसिल

6. रामेश्वर घाट में किन-किन नदियों का त्रिवेणी संगम है?

  • (A) मोरेल, बनास, कालीसिल
  • (B) कालीसिल, बनास, चंबल
  • (C) गंभीर, डाई, चंबल
  • (D) बनास, चंबल, सीप

7. राजस्थान में दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होने वाला नदी समूह कौनसा है?

  • (A) चंबल, कालीसिंध, पश्चिमी बनास, माही
  • (B) चंबल, कालीसिंध, परवन, पार्वती
  • (C) चंबल, साबरमती, परवन एवं कालीसिंध
  • (D) चंबल, माही, साबरमती एवं कालीसिंध

8. कौनसी नदी दक्षिणी राजस्थान में नहीं बहती है?

  • (A) सोम
  • (B) जाखम
  • (C) अनास
  • (D) कुनु

9. बारां जिले के शेरगढ़ अभयारण्य में कौनसी नदी बहती है?

  • (A) चंबल
  • (B) कालीसिंध
  • (C) परवन
  • (D) पार्वती

10. राजस्थान की किस नदी पर सर्वाधिक बांध बनाये गये हैं?

  • (A) बनास
  • (B) माही
  • (C) चंबल
  • (D) लूनी

11. जवाई नदी का उद्गम कहां से होता है?

  • (A) गोरिया गांव की पहाड़ियां (पाली)
  • (B) सुमेरपुर की पहाड़ियां (पाली)
  • (C) शेरगांव की पहाड़ियां (सिरोही)
  • (D) जसवंतपुरा की पहाड़ियां (जालौर)

12. खंभात की खाड़ी में गिरने वाली नदी कौनसी है?

  • (A) पश्चिमी बनास
  • (B) पार्वती
  • (C) साबरमती
  • (D) सागी

13. राजस्थान में सर्वाधिक बीहड़ भूमि व कंदराएं (ravines) किस नदी क्षेत्र में है?

  • (A) बनास
  • (B) चंबल
  • (C) कालीसिंध
  • (D) बेड़च

14. भैंसरोडगढ़ दुर्ग किन नदियों के संगम पर स्थित है?

  • (A) बनास-चंबल
  • (B) चंबल-गंभीरी
  • (C) चंबल-बामनी
  • (D) चंबल-कालीसिंध

15. अच्छी वर्षा वाले मध्य अरावली पर्वतीय क्षेत्र से निम्न वर्षा वाले मरु प्रदेश की ओर प्रवाहित होने वाली नदी कौनसी है?

  • (A) बनास
  • (B) लूनी
  • (C) माशी
  • (D) सोहादरा

16. पार्वती किस नदी की सहायक नदी है?

  • (A) बेड़च
  • (B) साबी
  • (C) बनास
  • (D) गंभीर

17. छोटी काली सिंध नदी किस नदी की सहायक नदी है?

  • (A) कालीसिंध
  • (B) परवन
  • (C) चंबल
  • (D) आहू

18. सांभर झील में कौनसी नदी जल ले जाती है?

  • (A) मेन्था
  • (B) रूपनगढ़
  • (C) बांडी
  • (D) उक्त A एवं B

19. बजाज सागर बांध किस नदी पर बनाया गया है?

  • (A) सोम
  • (B) गंभीरी
  • (C) वाकल
  • (D) माही

20. चंबल की सहायक नदी कौनसी है?

  • (A) चाकण
  • (B) आलनिया
  • (C) मेज
  • (D) उपर्युक्त सभी
Tags : राजस्थान की नदियां

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted