Rajasthan RPSC GK Mock Test in Hindi Questions Answers

Rajasthan RPSC GK Mock Test– जो उम्मीदवार RPSC राजस्थान परीक्षा की तैयारी में लगे है, उनके ध्यान रखना चाहिए कि इसमें Rajasthan GK से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है। इसी को ध्यान में रखकर हमने यह इसलिए RPSC GK Mock Test तैयार किया है। जिसके सवालों का सही जवाब देकर आप अपनी तैयारी को जांच सकते है।

1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वैज्ञानिक ‘दृष्टिकोण’ शब्द का उल्लेख है?

  • (A) 51 क (ङ)
  • (B) 51 क (च)
  • (C) 51 क (ज)
  • (D) 51 के (घ)

2. बी.एफ स्कीनर का अधिगम सिद्धान्त मुख्यतः ‘‘प्रयोगशाला प्रयोगों” पर आधारित था जबकि हल का सिद्धान्त किस पर आधारित था?

  • (A) गणितीय गणनाओं पर
  • (B) प्रयोगशाला से बाहर किये गये प्रयोगों पर
  • (C) सामाजिक अधिगम पर
  • (D) परिकल्पनाओं पर

3. एक पाँच वर्ष की शारीरिक आयु वाला बालक/बालिका सात वर्षीय आयु वाले के समान परीक्षण पदों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेता/लेती है। उसकी बुद्धि लब्धि होगी।

  • (A) 71.5
  • (B) 90
  • (C) 120
  • (D) 140

4. किस वर्ष में अकबर ने मानसिंह को 7000 जात व 6000 सवार का मनसब प्रदान किया?

  • (A) 1601
  • (B) 1603
  • (C) 1605
  • (D) 1599

5. वर्ष 1837 में बीजक पहाड़ी (बैराठ) स्थित अशोक के शिलालेख को किसने खोजा?

  • (A) कर्नल जैम्स टॉड
  • (B) कैप्टन हॉकिन्स
  • (C) आर.सी. अग्रवाल
  • (D) कैप्टन बार्ट

6. राजस्थान में हर साल सर्दियों में विभिन्न प्रकार के प्रवासी पक्षी आते हैं। कुरजां पक्षी (डेमोसिल क्रेन) कहाँ बहुत बड़ी संख्या में पहुँचते हैं?

  • (A) खींचन
  • (B) उदयपुर
  • (C) अजमेर
  • (D) सांभर झील

7. गुर्जर-प्रतिहारों की राजधानी कौनसी थी?

  • (A) बूढ़ा पुष्कर (अजमेर)
  • (B) मांडव्यपुर (जोधपुर)
  • (C) जांगल (बीकानेर)
  • (D) पी-लो-मो-लो (भीनमाल)

8. विकास की कौन सी अवस्था में नासिज्म” (स्वप्रेम की भावना) का गुण अत्यन्त प्रबल होता?

  • (A) बाल्यावस्था
  • (B) आरम्भिक वयस्कावस्था
  • (C) उत्तर किशोरावस्था
  • (D) शैशवावस्था

9. किशोरावस्था को “तनाव एवं तूफान की अवस्था” किसने कहा?

  • (A) वेलेन्टाइन
  • (B) स्टैनले हौल
  • (C) बिग्गी तथा हंट
  • (D) रॉस

10. सीखने की प्रक्रिया एवं सूझ की दृष्टि से कौन सी विशेषता गैस्टाल्ट मनोवैज्ञानिकों द्वारा निर्धारित नहीं की गई है?

  • (A) अधिगम प्रक्रिया यन्त्रवत होती है।
  • (B) अधिगम की प्रकृति लगभग स्थायी होती है।
  • (C) सूझ के लिए समस्यात्मक परिस्थिति का होना आवश्यक है।
  • (D) अधिगम की प्रकृति संज्ञानात्मक होती है।

11. स्टेनफोर्ड बिने बुद्धि-लब्धि परीक्षण के लिए तय मानक के अनुसार सामान्य मंदित’ बालकों का बुद्धि-लब्धि प्रसार क्या है?

  • (A) 35-40 से 50-55
  • (B) 20-25 से 35-40
  • (C) 20 से नीचे
  • (D) 50-55 से लगभग 70

12. अहाड़ के उत्खनन से प्राप्त कौन सी सामंग्री बाह्य सम्पर्को का संकेत देती है?

  • (A) सैलखड़ी मनक
  • (B) लेपिस लाजुली
  • (C) टेराकोटा मनके
  • (D) ताम्र उपकरण

13. सात अग्नि वेदिकाओं की पंक्ति प्राप्त हुई है।

  • (A) बैराठ
  • (B) गणेश्वर
  • (C) कालीबंगा
  • (D) अहाड़

14. संत पीपा के गुरु कौन थे?

  • (A) कबीर
  • (B) रामानंद
  • (C) शंकराचार्य
  • (D) रामानुज

15. राजस्थान का उत्तर से दक्षिण एवं पूर्व से पश्चिम विस्तार क्रमशः है :

  • (A) 915 और 842 किलोमीटर
  • (B) 826 और 869 किलोमीटर
  • (C) 834 और 887 किलोमीटर
  • (D) 852 और 878 किलोमीटर
Tags : राजस्‍थान

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted