राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ कहां है?

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) अलवर
(D) कही नहीं

Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

Answer : जोधपुर

Explanation : राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ जोधपुर में है। राजस्थान उच्च न्यायालय अध्यादेश, 1949 के तहत इसकी स्थापना 21 जून, 1949 को हुई थी। संविधान के अनुच्छेद 214 के तहत राजस्थान उच्च न्यायलय का उद्घाटन सवाई मानसिहं जयपुर द्वारा 29 अगस्त 1949 को किया गया। मुख्य न्यायाधीश कमल कांत वर्मा तथा अन्य 11 न्यायाधीशों को महाराजा मानसिंह ने शपथ दिलाई थी। 1 नवंबर 1956 को राज्य पुनर्गठन के बाद सत्यनारायण राव समिति की सिफारिश पर 1958 को उच्च न्यायालय का स्थानांतरण जोधपुर कर दिया। जयपुर खंडपीठ 1958 में समाप्त कर दी गई थी। 31 जनवरी 1977 को जयपुर में पुनः खंडपीठ स्थापित की गई थी।

बता दे कि राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जोधपुर का 70वां स्थापना दिवस 30 अगस्त 2019 को मनाया गया। राजस्थान उच्च न्यायालय का ऐतिहासिक भवन पूर्व जोधपुर राज्य के चीफ कोर्ट के रूप में वर्ष 1935 में तत्कालीन महाराज उम्मेदसिंह द्वारा इंग्लैंड के किंग जार्ज पंचम की सिल्वर जुबली की याद में बनाया था। भवन का नक्शा इंग्लैंड के वास्तुशास्त्री वाल्टर जॉर्ज ए गोल्ड ने बनाया था। इस भवन का निर्माण तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर की देखरेख में जोधपुर निवासी गजधर हाजी मोहम्मद नागोरी सिलावट ने किया था। उस दौरान भवन के निर्माण कार्य में मात्र साढ़े चार लाख रुपए का खर्च आया था। भवन का उद्घाटन 18 फरवरी 1936 को तत्कालीन महाराजा उम्मेदसिंह ने विशेष राजकीय समारोह में किया था।
Tags : उच्च न्यायालय जोधपुर राजस्‍थान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Uchh Nyayalaya Ke Mukhya Peeth Kaha Hai