राज्य कर्मचारी चयन आयोग किस आर्टिकल में है?

(A) अनुच्छेद 315
(B) अनुच्छेद 318
(C) अनुच्छेद 317
(D) अनुच्छेद 309

Answer : अनुच्छेद 309

Explanation : राज्य कर्मचारी चयन आयोग किस आर्टिकल 309 में है। भारत के संविधान का अनुच्छेद 309 संघ और राज्य विधानमंडल को उनकी सेवा में नियुक्त लोक सेवकों की भर्ती और सेवा की शर्तों के विनियमन की शक्ति प्रदान करता है। अनुच्छेद 309 कहता है कि संसद तथा राज्य विधानमंडल संविधान के उपबंधों के अधीन रहते हुए संघ या राज्यों के कार्यों से संबंध लोक सेवा और पदों के लिए भर्ती का और नियुक्ति व्यक्तियों की सेवा शर्तों का विनियमन करेंगे किंतु जब तक समुचित विधानमंडल के अधिनियम द्वारा उत्तर प्रयोजनों के लिए उपबंध नहीं बनाए जाते हैं तब तक ऐसी सेवा और पदों के लिए भर्ती नियुक्ति व्यक्तियों की शक्तियों का वर्णन करने के लिए नियमों को राष्ट्रपति और राज्यपाल बनाएंगे। इसी अनुच्छेद के अनुसरण में विभिन्न राज्यों में कर्मचारी चयन आयोगों की स्थापना की गई है जो समूह-ग और घ की भर्तियां सम्पन्न कराते है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajya Karmchari Chayan Aayog Kis Article Mein Hai