राज्य के नीति निर्देशक तत्व कहाँ से लिए गए हैं?

(A) ब्रिटेन से
(B) आयरलैंड से
(C) यू.एस.एस.आर. से
(D) फ्रांस से

Answer : आयरलैंड से

Explanation : राज्य के नीति निर्देशक तत्व आयरलैंड देश से कहाँ से लिए गए हैं। भारतीय संविधान के भाग-4 में अनुच्छेद-36 से लेकर अनुच्छेद-51 तक उपबंधित राज्य के नीति निदेशक तत्व आयरलैंड के संविधान से ग्रहण किए गए हैं। नीति निदेशक तत्व संविधान की प्रस्तावना से परिकल्पित सामाजिक, आर्थिक न्याय तथा कल्याणकारी राज्य की स्थापना के विचार से समाविष्ट किए गए हैं। वाद योग्य न होते हुए निदेशक तत्व शासन संचालन के मूल आधार हैं। नीति निदेशक तत्वों के अतिरिक्त राज्य सभा व राज्यों की विधान परिषदों में विशिष्ट सदस्यों को मनोनीत किए जाने की व्यवस्था भी आयरलैंड के संविधान से ली गई है। यू.एस.एस.आर. के संविधान में 'मूल कर्तव्य', ब्रिटेन के संविधान से संसदीय शासन पद्धति, एकल नागरिकता, राष्ट्रपति की औपचारिक स्थिति आदि तत्वों को ग्रहण किया गया है। फ्रांसीसी संविधान से गणतंत्रात्मक शासन व्यवस्था ली गई है।
Tags : नीति निर्देशक तत्व भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajya Ke Niti Nirdeshak Tatva Kaha Se Liye Gaye Hai