राज्यसभा के वर्तमान उपसभापति 2022
(A) सुमित्रा महाजन
(B) हरिवंश नारायण सिंह
(C) बी के हरिप्रसाद
(D) पी जे कुरियन
Answer : हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh)
Explanation : राज्यसभा के वर्तमान उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह है। वह 14 सितंबर 2020 को दूसरी बार ध्वनि मत से इस पद के लिए चुने गए। जेडीयू नेता हरिवंश को एनडीए ने अपना उम्मीदवार घोषित किया था। जबकि विपक्ष की तरफ से आऱजेडी नेता मनोज झा उम्मीदवार थे। हरिवंश पहली बार 9 अगस्त 2018 को हुए उपसभापति चुनाव में अपने विपक्षी उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 20 वोटों से हराकर उपसभापति बने थे। सनद रहे कि बिहार के प्रतिष्ठित अखबार प्रभात खबर के पूर्व संपादक रहे हरिवंश जेडीयू के महासचिव है। वह ढाई दशक से अधिक समय तक प्रभात खबर के प्रधान संपादक रहे है।
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिताबदियारा गांव में 30 जून, 1956 को जन्मे हरिवंश को जेपी आंदोलन से काफी प्रभावित माने जाते हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए और पत्रकारिता में डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले हरिवंश ने अपने कैरियर की शुरुआत टाइम्स समूह से की थी। इसके बाद हरिवंश को साप्ताहिक पत्रिका धर्मयुग की जिम्मेदारी सौंपी गई। हरिवंश साल 1981 तक धर्मयुग के उपसंपादक रहे। इसके बाद उन्होंने पत्रकारिता छोड़ उन्होंने साल 1981 से 1984 तक हैदराबाद और पटना में बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी की। साल 1984 में एक बार फिर हरिवंश ने पत्रकारिता में वापसी की और साल 1989 तक आनंद बाजार पत्रिका की सप्ताहिक पत्रिका रविवार में सहायक संपादक रहे।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : प्रमुख पदाधिकारी, राज्य सभा, वर्तमान अध्यक्ष
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams