राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 में पहला स्थान किसका है?

(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) असम

Answer : कर्नाटक

Explanation : राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 में पहला स्थान कर्नाटक का है। जिसने राज्य में ऊर्जा दक्षता में सुधार के लिए कई पहलों के बल पर 100 में से 70 अंक हासिल किए हैं। वही राजस्थान दूसरे स्थान और हरियाणा तीसरे स्थान पर है। साल 2019 की रैंकिंग में राजस्थान टॉप पर था। यह सूचकांक केंद्रीय विद्युत मंत्रालय और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) द्वारा जारी किया जाता है। राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 (State Energy Efficiency Index- SEEI) के लिये भारत सरकार द्वारा देश के समस्त राज्यों को चार श्रेणियों मे बांटा गया था। राज्य ने 61 अंक दर्ज किये हैं। बता दे कि स्टेट एनर्जी एफिशिएंसी इंडेक्स ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (Bureau of Energy Efficiency - BEE) और एलायंस फॉर ए एनर्जी-एफिशिएंट इकोनॉमी (Alliance for an Energy-Efficient Economy - AEEE) द्वारा जारी किया जाता है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी कर्नाटक
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajya Urja Dakshata Suchkank 2020 Mein Pahla Sthan Kiska Hai