रक्षा योजना समिति के अध्यक्ष 2020

(A) नरेंद्र मोदी
(B) अजित डोभाल
(C) अमित शाह
(D) जस्टिस संजय कुमार सेठ

Answer : अजित डोभाल

रक्षा योजना समिति के अध्यक्ष अजित डोभाल है। राष्ट्रीय सुरक्षा में डोभाल की अहम भूमिका को देखते हुए मोदी सरकार ने अक्टूबर, 2018 में उन्हें 'डिफेन्स प्लानिंग कमेटी' का प्रमुख बना दिया था। पूर्व में डोभाल इसके प्रमुख कैबिनेट सचिव हुआ करते थे। इसके साथ ही, पिछले पांच वर्ष (2014-19) के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा को नया आयाम देने में अहम भूमिका निभाने वाले अजित डोभाल को 3 जून, 2019 को अगले पांच वर्षों (2019-23) के लिए पुन: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें पदोन्नति भी दी गई है, अब उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है, जबकि पहले इनका दर्जा राज्यमंत्री का था। इसके साथ ही सुरक्षा संबंधी मंत्रिमडलीय समिति ने अजित डोभाल को NSA बनाए रखने का फैसला लिया है।

वीरता के लिए सबसे बड़े नागरिक सम्मान कीर्ति चक्र से सम्मानित और IB के पूर्व निदेशक डोभाल ने उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में एयर स्ट्राइक की योजना बनाने और इन्हें मूर्त रूप देने में अहम भूमिका निभाई थी।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Raksha Yojana Samiti Ke Adhyaksh