रक्त प्रवाह में हवा के बुलबुले का होना जीवन के लिए क्यों खतरनाक होता है?

(A) हवा रक्त के साथ मिलकर जटिलता उत्पन्न कर देती है
(B) रक्त का प्रवाह कई गुणा बढ़ जाता है
(C) रक्त के प्रवाह में बाधा उत्प्न्न हो जाता है
(D) रक्त दाब कई गुणा बढ़ जाता है

Answer : रक्त के प्रवाह में बाधा उत्प्न्न हो जाता है

Explanation : रक्त में वायु के बुलबुलों की उपस्थिति को ऐमबॉलिज्म (अन्त: शल्यता) के रूप में जाना जाता है। यह रक्त शिराओं को अवरुद्ध कर देता है। रक्त प्रवाह के बाधित होने के कारण रक्ताघात, हार्ट अटैक (हृदयाघात), फुफ्फुसीय समस्या हो सकती है। धमनी वायु अन्त: शल्यता (आर्टिरियल एयर ऐमबॉलिज्म) शिरा अन्त:शल्यता (वेनस ऐमबॉलिज्म) की तुलना से अधिक खतरनाक है क्योंकि यह ऑक्सीजनीकृत रक्त को लक्षियत अंग तक पहुंचने से रोकता है जिसके कारण इस्कीमिया हो सकता है। इसके परिणामस्वरूप हृदयाघात और मृत्यु हो सकती है।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rakt Pravah Mein Hawa Ke Bulbule Ka Hona Jeevan Ke Liye Kyon Khatarnak Hota Hai