रामकृष्ण परमहंस ने किसकी स्थापना की थी?

(A) आर्य समाज
(B) राम कृष्ण मिशन
(C) ब्रह्म समाज
(D) आदि ब्रह्म समाज

ramakrishna paramahamsa

Answer : राम कृष्ण मिशन

Explanation : रामकृष्ण परमहंस के शिष्य स्वामी विवेकानंद ने 'राम कृष्ण मिशन' की ​स्थापना की थी। रामकृष्ण परमहंस के 16 अगस्त, 1886 को निधन के बाद विवेकानंद ने उनके संदेशों का भारत तथा विश्व में अन्य देशों में प्रचार-प्रसार किया तथा विश्व पटल पर भारत को गौरवान्वित किया। देवी काली के उपासक के रूप में रामकृष्ण को ‘शक्तो’ माना जाता था लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें अन्य आध्यात्मिक दृष्टिकोण के माध्यम से परमात्मा की पूजा करने के लिए सीमित नहीं किया। उन्होंने कई अलग-अलग गुरुओं के अधीन स्कूली शिक्षा ली और समान उत्साह के साथ उनके दर्शन को आत्मसात किया। उन्होंने हनुमान के रूप में भगवान राम की पूजा की। वह राम के सबसे समर्पित अनुयायी थे। 18 फरवरी, 1836 को बंगाल प्रांत के एक छोटे से गांव कामरपुकुर में पैदा हुए रामकृष्ण परमहंस के बचपन का नाम गदाधर था। इनके पिता का नाम खुदीराम तथा माता का नाम चंद्रमणि था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ramakrishna Paramahamsa Ne Kiski Sthapna Ki Thi