ramayan gk question in hindi 4

1. सगर-पुत्रों ने पृथ्वी धारण करते हुए किस सदी को था?

  • (A) अश्वत्थामा
  • (B) कुवलयापीड
  • (C) विरुपाक्ष
  • (D) शत्रुहंता

2. महर्षि वसिष्ठ की गाय का क्या नाम था?

  • (A) कपिला
  • (B) सुरभि
  • (C) धेनु
  • (D) शैलोदा

3. कुबेर के सेनापति का क्या नाम था?

  • (A) मणिमान्
  • (B) मणिग्रीव
  • (C) मणिध्वज
  • (D) मणिभद्र

4. लंका जाने के लिए पुल बाँधते समय श्रीराम ने किस शिवलिंग की स्थापना की थी?

  • (A) एकलिंग
  • (B) पशुपतिनाथ
  • (C) रामेश्वर
  • (D) ज्योतिश्वर

5. समस्त पर्वतों का राजा कौन है?

  • (A) हिमालय
  • (B) मैनाक
  • (C) गिरनार
  • (D) अरिष्ट

6. रामायण के अंतिम कांड का क्या नाम है?

  • (A) सुंदरकांड
  • (B) किष्किंधाकांड
  • (C) उत्तरकांड
  • (D) बालकांड
  • 7. लक्ष्मण की मूर्च्छा दूर करने हेतु किस ओषधि को वैद्य ने मँगाया था?
    • (A) कंचनप्रभा
    • (B) लोचनप्रभा
    • (C) संजीवनी बूटी
    • (D) ब्राह्मी बूटी

    8. किस ब्राह्मण को श्रीराम ने कहा था कि वह अपने दंड (डंडे) को जहाँ तक फेंक सकेंगे वहाँ तक की गायें उन्हें मिल जाएँगी?

    • (A) त्रिजट
    • (B) कश्यप
    • (C) अश्वकेतु
    • (D) अश्वसेन

    9. किस देवमता का एक नाम 'सर्पमाली' है?

    • (A) विष्णु
    • (B) इंद्र
    • (C) वरुण
    • (D) शिव

    10. पूर्वजन्म में रावण का क्या नाम था?

    • (A) बलंधर
    • (B) भस्मासुर
    • (C) प्रतापभानु
    • (D) अघासुर

    11. राजा निमि की राजधानी का क्या नाम था?

    • (A) विष्णु
    • (B) गणेश
    • (C) इंद्र
    • (D) शिव

    12. नलकूबर कि अप्सरा पर आसक्त था?

    • (A) मेनका
    • (B) उर्वशी
    • (C) रंभा
    • (D) घृताभी

    13. इंद्र के प्रसिद्ध हाथी का क्या नाम था?

    • (A) अश्वत्थामा
    • (B) कुवलयापीड
    • (C) ऐरावत
    • (D) गजेश

    14. यम के हाथी का क्या नाम है?

    • (A) ऐरावत
    • (B) महापद्म
    • (C) विरूपाक्ष
    • (D) अश्वत्थामा

    15. किस समुद्र का जल रक्त वर्णी था?

    • (A) क्षीरोद सागर
    • (B) भवसागर
    • (C) लोहित सागर
    • (D) प्रशांत महासागर

    16. किस महर्षि ने श्रीराम के दु:खमय जीवन की भविष्यवाणी की थी?

    • (A) दुर्वासा
    • (B) परशुराम
    • (C) वाल्मीकी
    • (D) अत्रि

    17. अमरावली किसकी पुरी का नाम था?

    • (A) शिव
    • (B) इंद्र
    • (C) कुबेर
    • (D) रावण

    18. शत्रु द्वारा चलाए हुए अस्त्र को निष्फल करने की विधि का क्या नाम है?

    • (A) रभस
    • (B) रजस
    • (C) यमस
    • (D) नभस

    19. समुद्र-मंथन से कौन सा भयानक विष निकला था?

    • (A) हलाहल
    • (B) यमद
    • (C) वत्सनाभ
    • (D) नीलकंठ

    20. रामायण के सबसे बड़े कांड का क्या नाम है?

    • (A) सुंदरकांड
    • (B) युद्धकांड
    • (C) उत्तरकांड
    • (D) किष्किंधाकांड
  • आपका रिजल्ट

    आपने में से जवाब सही दिए है।

    Right   Wrong   Not attempted