Rramayana GK Quiz in Hindi – रामायण से जुड़े प्रश्न उत्तर

रामायण हिंदू धर्म के प्राचीन धार्मिक ग्रंथों में से एक है। जो महर्षि वाल्मीकि द्वारा लिखा गया है। यह आपके जीवन के असली मूल्‍यों से जुड़ी ऐसी व्‍याव‍हारिक बातें भी सिखाता है। आइये स्वयं को जाचें कि आप रामायण में कितना अपडेट है?

1. कैकेयी के पुत्र कौन थे?

  • (A) लक्ष्मण
  • (B) शत्रुघ्न
  • (C) भरत
  • (D) इनमे से कोई नहीं

2. लक्ष्मण और शत्रुघ्न की माता का क्या नाम था?

  • (A) सुमित्रा
  • (B) कैकेयी
  • (C) कौशल्या
  • (D) इनमे से कोई नहीं

3. राम भक्त हनुमान के पुत्र का क्या नाम है?

  • (A) अंगद
  • (B) मकरध्वज
  • (C) घटोत्कच
  • (D) सुग्रीव

4. लक्ष्मण को नागपाश से मुक्त किसने किया था?

  • (A) जटायु
  • (B) सम्पाती
  • (C) जामवन्त
  • (D) गरुड़

5. ब्रह्मा ने 'ब्रह्माशिर' नामक अस्त्र किसे प्रदान किया था?

  • (A) रावण
  • (B) कुम्भकर्ण
  • (C) राम
  • (D) मेघनाद

6. राजा जनक के भाई कुशध्वज किस नगर के राजा थे?

  • (A) सांकाश्य
  • (B) मिथिला
  • (C) साकेत
  • (D) अश्वतीर्थ

7. उस पर्वत का क्या नाम है, जो समस्त पर्वतों का राजा है?

  • (A) हिमालय
  • (B) मैनाक
  • (C) गिरनार
  • (D) पारसनाथ

8. 'रामायण' के प्रथम कांड का क्या नाम है?

  • (A) अरण्यकांड
  • (B) बालकांड
  • (C) अयोध्याकांड
  • (D) किष्किंधाकांड

9. लक्ष्मण एवं शत्रुघ्न की माता कौन थीं?

  • (A) सुमित्रा
  • (B) कौशल्या
  • (C) कैकेयी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

10. इन्द्र के विमान का नाम क्या है?

  • (A) पाञ्जन्य
  • (B) ऐरावत
  • (C) पवनहंस
  • (D) पुष्पक

11. 'वाल्मीकि रामायण' की रचना जिस छन्द में हुई, उसका नाम क्या है?

  • (A) चौपाई
  • (B) सोरठा
  • (C) सवैया
  • (D) अनुष्टुप

12. अवधी भाषा में रचित रामायण का क्या नाम है?

  • (A) अवधी रामायण
  • (B) रामचरितमानस
  • (C) कंब रामायण
  • (D) अध्यात्म रामायण

13. हनुमानजी की माता पूर्वजन्म में एक अप्सरा थीं। अप्सरा रूप में वह किस नाम से जानी जाती थीं?

  • (A) घृताची
  • (B) पुंजिकस्थली
  • (C) उर्वशी
  • (D) जानपदी

14. "रावण यदि रसातल में भी छुप जाये अथवा पितामह ब्रह्मा के पास भी चला जाये, तो भी अब वह मेरे हाथों से बच नहीं सकेगा।" ये उद्गार किसके थे?

  • (A) बालि
  • (B) हनुमान
  • (C) श्रीराम
  • (D) लक्ष्मण

15. अमरावती किसकी पुरी का नाम था?

  • (A) शिव
  • (B) कुबेर
  • (C) रावण
  • (D) इन्द्र
Tags : रामायण प्रश्नोत्तरी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted