रामायण में मेघनाथ का रोल किसने किया था?
(A) अरुण गोविल
(B) विजय अरोरा
(C) मुकेश रावल
(D) श्याम सुंदर कलानी
Explanation : रामायण में मेघनाथ का रोल विजय अरोरा ने किया था। 90 के दशक में विजय अरोरा को रामानंद सागर ने अपनी रामायण में 'मेघनाद इंद्रजीत' का रोल ऑफर किया। जिसे उन्होंने झट से हां कह दिया। विजय अरोरा की तुलना राजेश खन्ना से की जाती थी, एक बार स्वयं राजेश खन्ना ने कहा था कि अगर कोई मेरी जगह ले सकता है तो वह विजय अरोरा हैं। विजय अरोरा ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 1972 में रीना रॉय स्टारर फिल्म 'जरूरत' से की थी। लेकिन प्रसिद्धि मिली जीनत अमान के साथ फिल्म 'यादों की बारात' से।
विजय अरोरा का फिल्मी करियर बहुत छोटा होने के वाबजूद उन्होंने उस दौर की टॉप हिरोइनों के साथ काम किया, जिनमें आशा पारेख, जीनत अमान, शबाना आजमी, जया भादुड़ी और मौसमी चटर्जी जैसी हिरोइनें शामिल हैं। फिल्मी इंडस्ट्री में लोगों ने उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दिया और उनके रोल कम होने लगे। बाद में विजय अरोरा ने अपना एक सॉफ्टवेयर हाउस भी खोला था, जिसके बैनर तले वह ऐड और कॉर्पोरेट फिल्में प्रड्यूस किया करते थे। पेट के कैंसर के चलते वर्ष 2007 में उनका निधन हो गया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams