रामायण में विभीषण का रोल किसने किया था?

(A) अरुण गोविल
(B) सुनील लहरी
(C) मुकेश रावल
(D) दारा सिंह

Ramayana

Answer : मुकेश रावल

Explanation : रामायण में विभीषण का रोल मुकेश रावल ने किया था। जबकि वह मेघनाद इंद्रजीत का रोल करना चाहते थे। लेकिन जब रामानंद सागर ने उनका मेघनाद और विभीषण के लिए ऑडिशन लिया तो उन्हें विभीषण वाला रोल ही पसंद आया। इस तरह रावण राज में रहते हुए भी राम की भक्ति की और सबसे बड़ा राम भक्त कहलाना वाला विभीषण का रोल मिला था। मुकेश रावल ने हिंदी के अलावा गुजराती सिनेमा और टीवी में भी खूब काम किया।

बता दे कि रामानंद सागर ने मुकेश रावल को थिअटर के दौरान देखा और उनकी ऐक्टिंग के दिवाने हो गए। रामायण में विभीषण का किरदार निभाकर मुकेश रावल रातोंरात मशहूर हो गए और उनके बाद हिंदी फिल्मों से लेकर अन्य टीवी सीरियलों की लाइन लग गई थी। लेकिन अचानक उनके उनके बेटे की एक ट्रेन ऐक्सिडेंट में मौत हो गई। जिससे वह डिप्रेशन में आ गये और अकसर बेटे को याद करते रहते थे। अतत: 15 नवंबर 2016 को दुनिया छोड़कर चल बसे। लेकिन अपना यादगार विभीषण का किरदार आज भी लोगों के लिए छोड़ गये।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ramayan Mein Vibhishan Ka Role Kisne Kiya Tha