ramayana gk quiz in hindi 2

1. कुबेर को ब्रह्माजी ने कौनसा विमान दिया था?

  • (A) वायुपुत्र
  • (B) सौभ
  • (C) पुष्पक
  • (D) तीव्रगामी

2. किस ऋषि को 'समुद्रचुलुक' कहते हैं?

  • (A) भरद्वाज
  • (B) अगस्त्य
  • (C) याज्ञवल्क्य
  • (D) वाल्मीकी

3. राजा निमि की राजधानी का क्या नाम था?

  • (A) वैजयंत
  • (B) कुशस्थली
  • (C) अहिच्छत्र
  • (D) चित्रकूट

4. समुद्र-मंथन से कौन सी मणि उत्पन्न हुई थी?

  • (A) कौस्तुभ
  • (B) पारस
  • (C) वैदूर्य
  • (D) स्यमंतक

5. हनुमान जब अशोक वाटिका में सीताजी से मिलने गए थे, उस समय वे किस वृक्ष पर छिपे थे?

  • (A) अशोक
  • (B) शमी
  • (C) साल
  • (D) अश्वत्थ

6. कुबेर के हाथी का क्या नाम है?

  • (A) महापदम
  • (B) शत्रुहंता
  • (C) कुवलयापीड
  • (D) हिमपांड्र

7. वरुण के हाथी का क्या नाम है?

  • (A) सौमनस
  • (B) हिमपांड्र
  • (C) महापद्म
  • (D) ऐरावत

8. श्रीराम आदि चारों भाइयों के विवाह कार्य किस ऋषि ने संपन्न कराए थे?

  • (A) विश्वामित्र
  • (B) वसिष्ठ
  • (C) अत्रि
  • (D) याज्ञवल्क्य

9. किस कौए ने गरुडजी को रामकथा सुनाई थी?

  • (A) विगत
  • (B) विनत
  • (C) काकभुशुंडि
  • (D) नागभुशुंडि

10. अश्वमेध यज्ञ के मस्तक पर कौन सा पत्र बाँधा जाता था?

  • (A) विजयपत्र
  • (B) रणपत्र
  • (C) घोषपत्र
  • (D) जयपत्र

11. किस राक्षस सीता की हत्या न करने के लिए रावण को समझाया था?

  • (A) महोदर
  • (B) प्रघस
  • (C) सारण
  • (D) सुपार्श्व

12. समुद्र-मंथन हेतु किस पर्वत को मथानी बनाया गया था?

  • (A) हिमालय
  • (B) मैनाक
  • (C) मंदराचल
  • (D) गिरनारा

13. रामायण के सबसे छोटे कांड का क्या नाम है?

  • (A) बालकांड
  • (B) अरण्यकांड
  • (C) सुदंरकांड
  • (D) उत्तरकांड

14. उस सरोवर का क्या नाम था, जो एक योजन लंबा तथा इतना ही चौड़ा था?

  • (A) पंपासर
  • (B) अमृसर
  • (C) पंचाप्सर
  • (D) मानसर

15. आठवें वसु का क्या नाम है?

  • (A) सावित्र
  • (B) सोम
  • (C) अनल
  • (D) प्रत्यूष

16. उस वानर यूथपति का क्या नाम था जो गेरु के समान लाल रंग का था?

  • (A) गंधमादन
  • (B) गवय
  • (C) मैंद
  • (D) द्विविद

17. उस ग्रह का क्या नाम है जो समय-समय पर सूर्य और चंद्रमा पर ग्रहण लगाता है?

  • (A) राहु
  • (B) केतु
  • (C) शनि
  • (D) बुध

18. रामायणकालीन काशी का वर्तमान में क्या नाम है?

  • (A) कुरुक्षेत्र
  • (B) गया
  • (C) पटना
  • (D) वाराणसी

19. रामायणकालीन नगरी मधुपुरी का वर्तमान में क्या नाम है?

  • (A) मथुरा
  • (B) वाराणसी
  • (C) चंडीगढ़
  • (D) कुरुक्षेत्र

20. इंद्र के प्रसिद्ध उद्यान का क्या नाम था?

  • (A) काम्यक
  • (B) नंदन (कानन)
  • (C) प्रमदा
  • (D) सौरभ

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted