Ramayana GK Quiz Questions and Answers in Hindi

Ramayana Questions and Answers Quiz in Hindi– हम सभी को रामायण की कहानी तो पता है, लेकिन इस महाकाव्य से जुड़े कई प्रश्नों का उत्तर हम न​हीं दे पाते। तो आज हम रामायण प्रश्नोत्तरी के अर्न्तगत कुछ महत्वपूर्ण सवाल यहां दे रहे है। देखते है आप उनका कितना सही उत्तर दे सकते है?

1. राजा निमि की राजधानी का नाम क्या था?

  • (A) वैजयंत
  • (B) कुशस्थली
  • (C) अहिच्छत्र
  • (D) चित्रकूट

2. समुद्र मंथन से क्या प्राप्त नहीं हुआ था?

  • (A) ऐरावत
  • (B) कामधेनु
  • (C) पारिजात
  • (D) सिमंतक मणि

3. श्रीराम द्वारा परित्याग कर देने के बाद गर्भवती सीता किसके आश्रम में रही थीं?

  • (A) विश्वामित्र
  • (B) वसिष्ठ
  • (C) वाल्मीकि
  • (D) तुलसीदास

4. रामायण कालीन सरयू नदी को वर्तमान में क्या कहते हैं?

  • (A) यमुना
  • (B) घाघरा
  • (C) गोमती
  • (D) गंगा

5. समुद्र में रहने वाली उस नाग माता का क्या नाम था, जिसने समुद्र लाँघते हुए हनुमान को रोका और उन्हें खा जाने को उद्यत हुई थी?

  • (A) त्रिजटा
  • (B) मंथरा
  • (C) बलंधरा
  • (D) सुरसा

6. देवताओं के राजा इन्द्र को किसने वृषणरहित हो जाने का शाप दिया था?

  • (A) दुर्वासा
  • (B) गौतम
  • (C) पुलस्त्य
  • (D) धौम्य

7. कौन-से ऋषि श्रीराम के समक्ष ब्रह्मलोक सिधारे थे?

  • (A) सुतीक्ष्ण
  • (B) शरभंग
  • (C) भरद्वाज
  • (D) अगस्त्य

8. वह महर्षि कौन थे, जिन्होंने पिता की आज्ञा से अपनी माता का शीश काट लिया था?

  • (A) वाल्मीकि
  • (B) धौम्य
  • (C) अगस्त्य
  • (D) परशुराम

9. उस वानर यूथपति का क्या नाम था, जो गेरू के समान अत्यंत लाल रंग का था?

  • (A) गंधमादन
  • (B) गवय
  • (C) मैंद
  • (D) द्विविद

10. 'मातलि' नाम से किस देवता के सारथी को जाना जाता है?

  • (A) प्रद्युम्न
  • (B) इंद्र
  • (C) कार्तिकेय
  • (D) वरुण

11. जिस महर्षि ने श्रीराम के दु:खमय जीवन की भविष्यवाणी की थी, वे कौन थे?

  • (A) दुर्वासा
  • (B) परशुराम
  • (C) वाल्मीकी
  • (D) अत्रि

12. राजा सगर के कितने पुत्रों को कपिल मुनि ने भस्म कर दिया था?

  • (A) 10,000
  • (B) 20,000
  • (C) 60,000
  • (D) 70,000

13. रावण के एक सेनापति विरूपाक्ष का वध किसने किया था?

  • (A) हनुमान
  • (B) लक्ष्मण
  • (C) श्रीराम
  • (D) अंगद

14. 'नागपाश' नामक अस्त्र मेघनाद को किसने प्रदान किया था?

  • (A) रावण
  • (B) शिव
  • (C) ब्रह्मा
  • (D) इन्द्र

15. दंडकारण्य वन में ऋषियों के कितने समूह श्रीराम के पास यह विनती करने आए थे कि उनकी राक्षसों से रक्षा की जाए?

  • (A) 11
  • (B) 20
  • (C) 21
  • (D) 51
Tags : रामायण प्रश्नोत्तरी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted