Ramayana Questions and Answers Quiz in Hindi

Ramayana Questions and Answers Quiz in Hindi– हम सभी को रामायण की कहानी तो पता है, लेकिन इस महाकाव्य से जुड़े कई प्रश्नों का उत्तर हम न​हीं दे पाते। तो आज हम रामायण प्रश्नोत्तरी के अर्न्तगत कुछ महत्वपूर्ण सवाल यहां दे रहे है। देखते है आप उनका कितना सही उत्तर दे सकते है?

1. श्रीराम को यह सलाह किसने दी थी कि लंका से सीता को छुड़ाने के लिए सुग्रीव से मित्रता की जाए?

  • (A) मारीच
  • (B) हनुमान
  • (C) नील
  • (D) शबरी

2. हनुमान से परामर्श के बाद सुग्रीव ने वानर सेना एकत्रित करने का आग्रह किससे किया था?

  • (A) नल
  • (B) नील
  • (C) अंगद
  • (D) प्लक्ष

3. दंडकारण्य के विराध राक्षस ने किस ऋषि के बारे में श्रीराम को जानकारी दी थी?

  • (A) ऋषि सुतीक्ष्ण
  • (B) ऋषि शरभंग
  • (C) ऋषि भरद्वाज
  • (D) ऋषि अगस्त्य

4. किसने रावण को सीता का हरण न करने की सलाह किसने दी थी?

  • (A) मारीच
  • (B) अकंपन
  • (C) शूर्पणखा
  • (D) दूषण

5. विष्णु के अवतार श्रीराम चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को जन्मे थे। उनका जन्म किस राशि में हुआ था?

  • (A) मिथुन
  • (B) कर्क
  • (C) तुला
  • (D) मेष

6. राजा दशरथ के राजदरबार में दो प्रमुख 'ऋत्विक' (मुख्य पुरोहित) कौन थे?

  • (A) वसिष्ठ और वामदेव
  • (B) वसिष्ठ और कश्यप
  • (C) वसिष्ठ और विश्वामित्र
  • (D) वसिष्ठ और भरद्वाज

7. रामायण किसके द्वारा लिखा गया संस्कृत का एक अनुपम महाकाव्य है?

  • (A) आदि कवि वाल्मीकि
  • (B) तुलसीदास
  • (C) कबीरदास
  • (D) रामधारी सिंह दिनकर

8. राजा दशरथ के जेष्ट पुत्र कोन थे?

  • (A) श्री लक्ष्मण
  • (B) श्री भरत
  • (C) श्री राम
  • (D) श्री हनुमान

9. राम के लिए चौदह वर्ष का वनवास किसने माँगा?

  • (A) कौशल्या
  • (B) सुमित्रा
  • (C) कैकेयी
  • (D) इनमे से कोई नहीं

10. लंका के असुर राजा रावन की छोटी बहन का क्या नाम था?

  • (A) त्रिजटा
  • (B) मंदोदरी
  • (C) सूर्पनखा
  • (D) किर्मंदा

11. राम और लक्ष्मण को आश्रमों की रक्षा करने के लिए वन में कौन-से ब्रह्मऋषि ले गये थे?

  • (A) दुर्वासा
  • (B) विश्वामित्र
  • (C) संदीपन
  • (D) अंगिरस

12. राम को वनवास देने की प्रेरणा कैकेयी को किससे मिली थी?

  • (A) मन्थरा
  • (B) उर्मिला
  • (C) कैकसी
  • (D) मंदोदरी

13. निम्न में से किस नगरी की स्थापना राक्षसों के राजा मधु ने की थी?

  • (A) अनुराधापुर
  • (B) दंडकारण्य
  • (C) मधुपुरी
  • (D) अंताखी

14. रामायण में कुल कितने अध्याय हैं?

  • (A) 7
  • (B) 9
  • (C) 11
  • (D) 5

15. हनुमान जब अशोक वाटिका में सीताजी से मिलने गए थे, उस समय वे किस वृक्ष पर छिपे थे?

  • (A) अशोक
  • (B) शमी
  • (C) साल
  • (D) अश्वत्थ
Tags : रामायण प्रश्नोत्तरी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted