Ramayana Quiz Questions & Answers in Hindi | रामायण क्विज इन हिंदी

1. श्रीराम की सेना के दो अभियंता वानरों के नाम क्या थे?

  • (A) अंगद-हनुमान
  • (B) सुग्रीव-अंगद
  • (C) केसरी-सुषेण
  • (D) नल-नील

2. लक्ष्मण की मूर्च्छा दूर करने हेतु हनुमानजी लंका से किस वैद्य को उठा लाए थे?

  • (A) मातलि
  • (B) विश्रवा
  • (C) सुषेण
  • (D) रैभ्य

3. राजा जनक का मूल नाम क्या था?

  • (A) सीरध्वज
  • (B) शतध्वज
  • (C) कपिध्वज
  • (D) मकरध्वज

4. वाल्मीकी रामायण की रचना किस छंद में हुई है?

  • (A) चौपाई
  • (B) सोरठा
  • (C) सवैया
  • (D) अनुष्टृप

5. कैकेयी की कौन सी दासी उसके मायके से ही उसके साथ आई थी?

  • (A) सुभदा
  • (B) मंथरा
  • (C) रेवती
  • (D) नलिनी

6. महर्षि विश्वामित्र का क्षत्रिय दशा का क्या नाम था?

  • (A) रुक्मरथ
  • (B) विश्वरथ
  • (C) चित्ररथ
  • (D) दशरथ

7. रामायणकालीन सरयू नदी को वर्तमान में क्या कहते हैं?

  • (A) यमुना
  • (B) घाघरा
  • (C) गोमती
  • (D) गंगा

8. राजा दशरथ ने पुत्रोत्पत्ति हेतु कौन सा यज्ञ किया था?

  • (A) राजसूय
  • (B) पुत्रेष्टि
  • (C) वैष्णव
  • (D) अश्वमेध

9. महर्षि विश्वामित्र की तपस्या किस अप्सरा ने भंग की थी?

  • (A) उर्वशी
  • (B) जानपदी
  • (C) घृताची
  • (D) मेनका

10. राजा जनक के छोटे भाई का क्या नाम था?

  • (A) कुशनाभ
  • (B) कुश
  • (C) कुशध्वज
  • (D) सीरध्वज

11. रामायण किस युग से संबंधित है?

  • (A) द्वापरयुग
  • (B) त्रेतायुग
  • (C) सत्ययुग
  • (D) कलियुग

12. अशोक वाटिका का दूसरा नाम क्या था?

  • (A) प्रमदावन
  • (B) कदलीवन
  • (C) मधुवन
  • (D) वृंदावन

13. महर्षि अपनेजीवन के पूर्वाद्र्ध में डाकू थे?

  • (A) वाल्मीकी
  • (B) विश्वामित्र
  • (C) परशुराम
  • (D) भरद्वाज

14. लंका-दहन के पश्चात् हनुमान किस पर्वत पर चढ़कर, समुद्र लाँघकर वापस आए थे?

  • (A) अरिष्ट
  • (B) मैनाक
  • (C) गिरनार
  • (D) विंध्याचल

15. अवधी भाषा में रचित रामायण का क्या नाम है?

  • (A) अवधी रामायण
  • (B) रामचरितमानस
  • (C) कंब रामायण
  • (D) अध्यात्म रामायण

16. देवताओं और असुरों ने किस सागर का मंथन किया था?

  • (A) क्षीराद सागर
  • (B) प्रशांत सागर
  • (C) कश्यप सागर
  • (D) विष्णु सागर

17. विभीषण के किस अनुचर पक्षी का रूप धारण कर, लंका जाकर रावण की रक्षा-व्यवस्था तथा सैन्य-शक्ति का पता लगाया था?

  • (A) आशुवंत
  • (B) अनल
  • (C) अघ
  • (D) अभि

18. रामायण के प्रथम कांड का क्या नाम है?

  • (A) अरण्यकांड
  • (B) बालकांड
  • (C) अयोध्याकांड
  • (D) किष्किंधकांड

19. श्वेत वर्ण का हाथी कौन था?

  • (A) शत्रुंजय
  • (B) ऐरावत
  • (C) अश्वत्थामा
  • (D) कुवलयापीड

20. तृतीय प्रजापति का क्या नाम है?

  • (A) दक्ष
  • (B) शेष
  • (C) प्रचेता
  • (D) क्रतु

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted