Ramayana Quiz Questions and Answers in Hindi

Ramayana Quiz Questions and Answers in Hindi– रामायण हिंदू धर्म का प्राचीन धार्मिक ग्रंथों है जो केवल राम और सीता नहीं बल्कि सामाजिक जीवन को जीने के लिए संपूर्ण ज्ञान है। यही वजह है कि समय-समय पर लोग अपने घरों में रामायण का पाठ करवाते हैं ताकि जीवन से वास्तविक मूल्यों को ना भूलें। तो आइये खुद को जाचें कि हम रामायण के बारे में कितना जानते है?

1. समुद्र मंथन जिस पर्वत को मथानी बनाकर किया गया था, उसका क्या नाम था?

  • (A) हिमालय
  • (B) मंदराचल
  • (C) मैनाक
  • (D) गिरनार

2. वह वानर कौन था, जो एक सरोवर के जल में अपनी परछाई देखकर उससे युद्ध करने के लिए कूदा और स्त्री बन गया?

  • (A) गवय
  • (B) सुषेण
  • (C) द्विविद
  • (D) ऋक्षराज

3. यम के हाथी को किस नाम से जाना जाता है?

  • (A) ऐरावत
  • (B) महापद्म
  • (C) विरूपाक्ष
  • (D) अश्वत्थामा

4. वानर यूथपति केसरी किस पर्वत पर निवास करता था?

  • (A) सुमेरु
  • (B) कांचन
  • (C) किष्किंधा
  • (D) मंदराचल

5. दुंदुभी नामक दैत्य का वध किसने किया था?

  • (A) लक्ष्मण
  • (B) हनुमान
  • (C) बालि
  • (D) अंगद

6. कौन-सा राजा वशिष्ठ ऋषि के पुत्रों द्वारा दिये गए शाप से चाण्डाल बन गया था?

  • (A) शंबूक
  • (B) गय
  • (C) त्रिशंकु
  • (D) कुशध्वज

7. जिस बाण का अग्र भाग फरसे के समान हो, उसे क्या कहते हैं?

  • (A) शूल
  • (B) क्षुर
  • (C) भल्ल
  • (D) सिंहदंष्ट्र

8. किस ऋषि ने श्रीराम को 'पंचवटी' में ठहरने की सलाह दी थी?

  • (A) सुतीक्ष्ण
  • (B) विश्वामित्र
  • (C) शौनक
  • (D) अगस्त्य

9. किस नदी के तट पर श्रीराम ने जटायु का 'अन्तिम संस्कार' किया था?

  • (A) गोदावरी
  • (B) नर्मदा
  • (C) कृष्णा
  • (D) कावेरी

10. बालि के वध के बाद श्रीराम और लक्ष्मण ने किस पर्वत पर विश्राम किया?

  • (A) महेन्द्र
  • (B) ऋष्यमूक
  • (C) प्रश्रवण गिरि
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

11. सुग्रीव ने किस दिशा में नील, जांबवान, सुहोत्र, गज, गवाक्ष और गंघमादन वानर प्रमुखों को सीता की खोज करने का आदेश दिया था?

  • (A) पूर्व
  • (B) पश्चिम
  • (C) उत्तर
  • (D) दक्षिण

12. किस दिव्यास्त्र से श्रीराम ने सुबाहु नामक राक्षस का वध किया था?

  • (A) मानवास्त्र
  • (B) आग्नेयास्त्र
  • (C) तेज:प्रभ
  • (D) शीतेशु

13. किस पर्वत पर सुग्रीव से श्रीराम की मित्रता हनुमान के माध्यम से हुई थी?

  • (A) मतंग
  • (B) मैनाक
  • (C) महेन्द्र
  • (D) पारियात्र

14. जब वानरों ने सीताजी का पता न लगा पाने के कारण 'आमरण व्रत' का निर्णय लिया, उस समय उनकी रक्षा किसने की?

  • (A) गिद्ध सम्पाती
  • (B) गिद्ध सुपार्श्व
  • (C) मुनि निशाकर
  • (D) अंगद

15. किस असुर ने वानरराज बालि को युद्ध के लिए चुनौती दी थी?

  • (A) मायावी
  • (B) मय
  • (C) वातापि
  • (D) दुंदुभी
Tags : रामायण प्रश्नोत्तरी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted