रमेश बैस झारखंड के कितने नंबर के राज्यपाल हैं?

(A) 9वें राज्यपाल
(B) 10वें राज्यपाल
(C) 11वें राज्यपाल
(D) 13वें राज्यपाल

Answer : 10वें राज्यपाल

Explanation : रमेश बैस झारखंड के 10वें नंबर के राज्यपाल हैं। झारखंड के वर्तमान राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने उन्हें 14 जुलाई 2021 को शपथ दिलाई थी। रमेश बैस छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी हैं। इससे पहले वे त्रिपुरा के राज्यपाल थे। पार्षद के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करनेवाले रमेश बैस सात बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। साथ ही भाजपा सरकार में कई टर्म केंद्रीय राज्य मंत्री भी रहे हैं। इस पद पर रहते हुए उन्होंने रासायनिक एवं उर्वरक, सूचना एवं प्रसारण, खान, पर्यावरण एवं वन जैसे मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। बैस अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी केंद्रीय राज्य मंत्री रहे हैं।

रमेश बैस का राजनीतिक सफर
–रमेश बैस 1978 में रायपुर नगर निगम के लिए चुने गए
–1980 से 1984 तक मध्यप्रदेश विधान सभा के सदस्य रहे
–1989 में रायपुर अविभाजित मध्यप्रदेश से पहली बार 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए
–11वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं, 15वीं और 16वीं लोकसभा में फिर से निर्वाचित हुए
–देश के केंद्रीय मंत्री के रूप में भी संभाल चुके हैं कार्यभार
Tags : भारत के राज्यपाल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ramesh Bais Jharkhand Ke Kitne Number Ke Rajyapal Hai