रामगंगा नदी की लंबाई कितनी है?
(A) 650 किमी
(B) 540 किमी
(C) 600 किमी
(D) 345 किमी
Explanation : रामगंगा नदी की कुल लंबाई 600 किमी है। रामगंगा का उद्गम स्थान गढ़वाल जिले में हिमालय की मुख्य श्रेणी के कुछ दक्षिण की ओर है। उद्गम स्थान से 150 किमी तक इसकी गति गंभीरता प्रदान कर मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है। उत्तरी भाग में वर्षा अधिक होने के कारण इसमें भयंकर बाढ़ आ जाती है। यह नदी दक्षिण-पूर्व की दिशा में प्रवाहित होती हुई मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिलों से होती हुई फर्रुखाबाद तथा हरदोई जिलों के कुछ भागों में प्रवाहित होती हुई कन्नौज के पास गंगा में मिलती है।
....और आगे पढ़ें
Tags : उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams