राणा कुम्भा ने चित्तौड़ का विजय स्तम्भ किस युद्ध में विजय के बाद बनवाया?

(A) सारंगपुर के युद्ध
(B) चित्तौड़ का युद्ध
(C) मंदसौर का युद्ध
(D) गोगुंडा युद्ध

Answer : सारंगपुर के युद्ध

Explanation : राणा कुम्भा ने चित्तौड़ का विजय स्तम्भ सारंगपुर के युद्ध में विजय के बाद बनवाया था। दरअसल राणा कुम्भा ने अपने पिता मोकल के हत्यारे महपा पनवार को, जिसने भागकर मालवा में शरण ली थी, को वहां के शासक महमूद खिलजी से समर्पित करने की मांग की। महमूद खिलजी द्वारा हत्यारे को समर्पित करने से इंकार करने पर राणा कुम्भा ने युद्ध की घोषणा कर दी और महमूद खिलजी को पराजित करके युद्ध बंदी के रूप में चित्तौड़ ले आया। इस विजय की स्मृति में कुम्भा ने चित्तौड़ में कीर्ति स्तंभ या विजय स्तंभ का निर्माण करवाया था, जो 37 मीटर ऊंचा है। इसे 'हिंदू देवशास्त्र का चित्रित कोश' भी कहते हैं। इस स्तंभ की गणना भारत में सबसे आश्चर्यजनक मीनारों में की जाती है। इसका कुछ अंश लाल पत्थर और कुछ संगमरमर का बना है। अनेक हिंदू देवी-देवताओं के चित्र इसकी शोभा बढ़ाते हैं और इन चित्रों के नीचे लेख उत्कीर्ण हैं। यह राजस्थान पुलिस ओर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का प्रतीक चिन्ह है।
Tags : मध्यकालीन इतिहास
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rana Kumbha Ne Chittor Ka Vijay Stambh Kis Yuddh Me Vijay Ke Baad Banvaya