रणथंभौर का किला किसने बनवाया था?

(A) राजा सपलदक्ष
(B) राजा जयंत्र
(C) हम्मीर चौहान
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : इनमें से कोई नहीं

Explanation : रणथंभौर का किला किसने बनवाया था? इसे ​लेकर कुछ विवाद है, माना जाता है कि चौहान राजपूत राजा सपलदक्ष ने 944 ई. में बनवाना शुरू किया था। जबकि कुछ मानते हैं चौहान राजपूत राजा जयंत्र ने इसे 1190 में बनवाना शुरू कियां राजा जयंत्र के तीसरे पुत्र हम्मीर चौहान (1282–1301 ई.) थे। उन्होंने 17 विशाल ऐतिहासिक युद्ध जीतकर रणथंभौर को शक्तिशाली राज्य के रूप में स्थापित किया। रणथंभौर को बाघों की भूमि भी कहा जाता है। रणथंभौर राष्ट्रीय बाघ पार्क यहीं है। किले के चार प्रवेश द्वार हैं। इसके परिसर में तीन मंदिर जो भगवान गणेश, भगवान शिव और भगवान राम को समर्पित है। इस शानदार रणथंभौर किले के संरक्षण की जिम्मेदारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को सौंपी गई है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी जयपुर प्राचीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ranthambore Ka Kila Kisne Banwaya Tha