राष्ट्रपति पर महाभियोग प्रक्रिया से संबंधित अनुच्छेद कौन सा है?

(A) अनुच्छेद-59
(B) अनुच्छेद-61
(C) अनुच्छेद-60
(D) उपरोक्त सभी अनुच्छेद

Answer : अनुच्छेद-61

Explanation : राष्ट्रपति पर महाभियोग प्रक्रिया से संबंधित अनुच्छेद-61 है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 61 के अनुसार, राष्ट्रपति द्वारा संविधान का अतिक्रमण किए जाने पर उसके विरुद्ध महाभियोग चलाया जाता है। महाभियोग का प्रस्ताव संसद के किसी भी सदन में पारित किया जा सकता है यह संसद की राष्ट्रपति के विरुद्ध चलाई गई एक अर्द्ध न्यायिक प्रक्रिया है।
Related Questions
Web Title : Rashtrapati Par Mahabhiyog Prakriya Se Sambandhit Anuchchhed Kaun Sa Hai