राष्ट्रपति पर महाभियोग प्रक्रिया से संबंधित अनुच्छेद कौन सा है?
(A) अनुच्छेद-59
(B) अनुच्छेद-61
(C) अनुच्छेद-60
(D) उपरोक्त सभी अनुच्छेद
Explanation : राष्ट्रपति पर महाभियोग प्रक्रिया से संबंधित अनुच्छेद-61 है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 61 के अनुसार, राष्ट्रपति द्वारा संविधान का अतिक्रमण किए जाने पर उसके विरुद्ध महाभियोग चलाया जाता है। महाभियोग का प्रस्ताव संसद के किसी भी सदन में पारित किया जा सकता है यह संसद की राष्ट्रपति के विरुद्ध चलाई गई एक अर्द्ध न्यायिक प्रक्रिया है।
....अगला सवाल पढ़े
Related Questions
-
भारतीय संविधान में ‘स्वर्ण त्रिभुज’ किन अनुच्छेदों को कहा जाता है?
Explanation : भारतीय संविधान के अनुच्छेदों 14, 19 और 21 को 'स्वर्ण त्रिभुज' कहा जाता है। इसमें अनुच्छेद 14 समानता का अधिकार से संबंधित है। अनुच्छेद 19 स्वतंत्रता का अधिकार और अनुच्छेद 21 जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार से संबंधित है। इन तीनों लोक
...Read More
-
उपाधियों का अंत किस अनुच्छेद में है?
Explanation : अनुच्छेद 18 मे उपाधियों का अंत करने का प्रावधान करके समता के अधिकार को और प्रभावी बनाया है इसके प्रावधानों के अंतर्गत राज्य, सेना या विद्या संबंधी सम्मान के सिवाय और कोई उपाधि प्रदान नहीं करेगा। भारत का कोई नागरिक किसी विदेशी राज
...Read More
-
दलबदल कानून किस अनुसूची में है?
Explanation : दलबदल विरोधी कानून दसवीं अनुसूची में है। भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची जिसे लोकप्रिय रूप से दल बदल विरोधी कानून' (Anti-Defection Law) कहा जाता है, वर्ष 1985 में 52वें संविधान संशोधन के द्वारा लाया गया है यह 'दल-बदल क्या है और द
...Read More
-
-
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 280 किससे संबंधित है?
Explanation : भारतीय संविधान का अनुच्छेद 280 वित्त आयोग से संबंधित है। वित्त आयोग एक संवैधानिक निकाय है जो राजकोषीय संघवाद की धुरी है, जिसका गठन संविधान के अनुछेद 280 के तहत किया जाता है। इसका मुख्य दायित्वः संघ व राज्यों की वित्तीय स्थितियों
...Read More
-
अनुमान समिति का कार्यकाल कितना होता है?
Explanation : अनुमान समिति का कार्यकाल 1 वर्ष होता है। यह लोकसभा की समिति है जिसके सदस्य एकल संक्रमणीय पद्धति के आधार पर प्रतिवर्ष चुने जाते हैं। इस समिति में लोकसभा के 30 सदस्य होते हैं। लोक लेखा समिति और सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के समान
...Read More
-
मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन है?
Explanation : मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वर नाथ भंडारी है। जनवरी में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमण ने की थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 14 दिसंबर, 2021/29 जनवरी, 2022 को हुई अपनी बैठक में न्या
...Read More
Web Title : Rashtrapati Par Mahabhiyog Prakriya Se Sambandhit Anuchchhed Kaun Sa Hai