राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई-चौड़ाई का अनुपात कितना है?

What is the ratio of length and width of Indian flag?

(A) 1 : 2 का अनुपात
(B) 2 : 2 का अनुपात
(C) 3 : 2 का अनुपात
(D) 3 : 5 का अनुपात

Answer : 3 : 2 का अनुपात (3 लम्बाई 2 चौड़ाई)

राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई-चौड़ाई का 3 : 2 का अनुपात (3 लम्बाई 2 चौड़ाई) है। भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है, जिसमें समान अनुपात में केसरिया, सफेद तथा हरे रंग की आड़ी पट्टियाँ हैं। सफेद पट्टी के बीच में गहरे नीले रंग में एक चक्र है, जो कि सारनाथ के अशोक स्तम्भ के शीर्ष के चक्र को ठीक अनुकृति है। भारत के राष्ट्रीय ध्वज चक्र में 24 तीलियाँ हैं। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अनुसार ध्वज का केसरिया रंग त्याग तथा बलिदान का, सफेद रंग सत्य तथा पवित्रता का तथा हरा रंग समृद्धि का द्योतक है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rashtriya Dhwaj Ki Lambai Chaudai Ka Anupat Kitana Hai