राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 कहां आयोजित किया जायेगा?

(A) मुंबई में
(B) श्रीनगर में
(C) दिल्ली में
(D) जयपुर में

Answer : श्रीनगर में

Explanation : राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 श्रीनगर में आयोजित किया जायेगा। जम्मू-कश्मीर में पहली बार राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल आयोजित होगा। 15 जून से शुरू होने वाला यह फिल्म महोत्सव श्रीनगर में होगा, जो 20 जून तक चलेगा। इसमें 40 से अधिक पुरस्कार दिए जाएंगे। राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का जम्मू-कश्मीर में आयोजन का मकसद यहां के पर्यटन को बढ़ावा देना है। कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्मों की शूटिंग के लिए फिल्म निर्माण कंपनियों को आकर्षित करना है। महोत्सव का आयोजन जम्मू-कश्मीर फिल्म विकास परिषद, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय के सहयोग से किया जाएगा। इस महोत्सव के जरिये जम्मू-कश्मीर में फिल्म, संगीत व रचनात्मक कार्य को सभी के सामने लाया जाएगा।

इसमें हिस्सा लेने के लिए भारतीय फिल्म, संगीत निर्माताओं, कलाकारों और अपनी मूल फिल्मों (फिक्शन, डाक्यूमेंट्री, ओटीटी या शार्ट्स और म्यूजिक वीडियो) की प्रविष्टियां 16 मई तक भेजनी होंगी। इन फिल्मों को तीन व्यापक श्रेणियों के तहत पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। महोत्सव में 40 से अधिक पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें नकद राशि के साथ प्रमाणपत्र भी शामिल हैं।
Tags : फिल्म महोत्सव
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rashtriya Film Mahotsav 2022 Kaha Ayojit Kiya Jayega