रात में वृक्ष के नीचे क्यों नहीं सोना चाहिए?

1. रात में पेड़ के नीचे सोना क्यों हानिकारक है?
श्वसन के दौरान पौधे रात्रि में ऑक्सीजन लेते हैं और कार्बनडाईऑक्साइड बाहर निकालते हैं। इस प्रकार पेड़ के नीचे ऑक्सीज की कमी हो जाती है, जिससे श्वसन के लिए उचित मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। इसलिए रात में पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए।

2. एक शीशे के गिलास में ठंडा पानी डालने से उसके बाहर पानी की बूंदे क्यों इकट्टी हो जाती है?
गिलास में ठंडा पानी डालने से गिलास की बाहरी सतह भी ठंडी हो जाती है। इस ठंडी सतह से बाहरी वातावरण की वायु इसके संपर्क में आती है व ठंडी सतह से टकराकर वहीं आर्द्र होकर गिलास की बाहरी सतह पर पानी की बूंदों के रूप में दिखाई देती है।

3. घाटियों में सर्दियों में घाटियों की सुबह व शाम को धुंध एकत्र क्यों हो जाती है?
सर्दियों के दिनों व रातों में वातावरण में उपस्थित वाष्पीकरण की सघनता के कारण तापमान निम्न होता है। सघन वाष्पित द्रव भारी होने के कारण धुंध के रूप में घाटियों में एकत्र हो जाते हैं।

4. क्यों जब आपको पसीना आएगा, तो नमी वाले ठंडे दिन के तुलना में भी गर्मी के दिन में ज्यादा ठंड लगेगी?
एक गर्म शुष्क दिन में पसीना तेजी से वाष्पित हो जाता है और ठंड पैदा करता है। इसके विपरीत एक ठंडे नमी वाले दिन में यह प्रक्रिया काफी धीमी होती है और तेजी से वाष्पीकरण न होने के कारण ज्यादा ठंडक का महसूस नहीं होता। इन दोनों की ठंडक में यही अंतर है।

Useful for Exams : Central and State Government Exams
Related Exam Material
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : rat me vriksh ke niche kyon nahi sona chahie