रावण की पत्नी मंदोदरी किसकी पुत्री थी?

(A) अतिकाय
(B) विद्युतजिव्ह
(C) मेघनाद
(D) अक्षय कुमार

Answer : राजा मयासुर

Explanation: रावण की पत्नी मंदोदरी दिति के पुत्र असुर राजा मयासुर और हेमा नामक अप्सरा की पुत्री थी। पंच कन्याओं में से एक मंदोदरी को चिर कुमारी के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि भगवान शिव के वरदान के कारण ही मंदोदरी का विवाह रावण से हुआ था। मंदोदरी ने भगवान शंकर से वरदान मांगा था कि उनका पति धरती पर सबसे विद्वान ओर शक्तिशाली हो। मंदोदरी श्री बिल्वेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव की आराधना की थी, यह मंदिर मेरठ के सदर इलाके में है जहां रावण और मंदोदरी की मुलाकात हुई थी। रावण की कई रानियां थी, लेकिन लंका की रानी सिर्फ मंदोदरी को ही माना जाता था।

मंदोदरी रावण को सदैव यही सलाह देती थी कि बुराई के मार्ग को त्याग कर सत्य की शरण में आ जाए। लेकिन अपनी ताकत पर घमंड करने वाला रावण ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया। सीता हरण में भी मंदोदरी ने इसका विरोध किया, लेकिन रावण ने मंदोदरी की एक नहीं सुनी। राम के साथ भयंकर युद्ध में रावण का अंत हो गया और विभिषण और रावण कुल की कुछ महिलाएं ही जिंदा बची। युद्ध के पश्चात मंदोदरी भी युद्ध भूमि पर गई और वहां अपने पति, पुत्रों और अन्य संबंधियों का शव देखकर अत्यंत दुखी हुई थी।
Tags : रामायण प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPPSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ravan Ki Patni Mandodari Kiski Putri Thi