RBI का FI Index किससे संबंधित है?

(A) फाइनेंसियल इन्वेस्टमेंट से
(B) फाइनेंसियल इंक्लूजन से
(C) फाइनेंसियल इंडीकेशन से
(D) फाइनेंसियल इनोवेशन से

Question Asked : Uttarakhand FRO Exam 2021

Answer : फाइनेंसियल इंक्लूजन से

Explanation : RBI ने फाइनेंसियल इंक्लूजन से संबंधित FI-Index (The Financial Inclusion Index) का निर्माण किया है, जिसकी घोषणा उन्होंने वित्त वर्ष 22 के अपने पहले द्विमासिक मॉनिटरी पॉलिसी स्टेटमेंट के स्टेटमेंट ऑन डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी पॉलिसीज में किया था। I-Index में तीन व्यापक पैरामीटर शामिल है, जैसे–पहुंच (35%), उपयोग( 45%) और क्वालिटी (20%)। इनमें से प्रत्येक में कई अन्य आयाम शामिल हैं।
Related Questions
Web Title : Rbi Ka Fi Index Kisse Sambandhit Hai