RBI स्वचालित बैंक नोट प्रसंस्करण केंद्र कहां स्थापित करेगा?

(A) बंबई
(B) भोपाल
(C) जयपुर
(D) नई दिल्ली

Answer : जयपुर

Explanation : करेंसी नोटों के बढ़ते प्रसार के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जयपुर में स्वचालित बैंक नोट प्रसंस्करण केंद्र (एबीपीसी) स्थापित करेगा। यह केंद्र बैंकों नोटों की प्राप्ति, भंडारण और उन्हें आगे भेजने का काम करेगा। एबीपीसी के कामकाज में करेंसी चेस्ट और बैंक शाखाओं के प्राप्त नोटों का प्रसंस्करण करना और स्वचालित तरीके से खराब नोटों को नष्ट करना भी शामिल है। डिजिटल भुगतान के लगातार लोकप्रिय होने के बावजूद नकद आज भी भुगतान का महत्वपूर्ण माध्यम है और डिजिटल भुगतान के साथ चलन में बैंक नोटों की संख्या भी बढ़ रहा है। मार्च, 2001 से मार्च, 2019 के दौरान मात्रा के हिसाब से बैंक नोटों के चलन में तीन गुना का बढ़ोत्तरी हुई है। आने वाले वर्षों में इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है इसी के मद्देनजर बैंक नोटों की प्राप्ति, भंडारण, प्रसंस्करण और निस्तारण के लिए एक स्वचालित प्रणाली की जरूरत महसूस हुई है।
Tags : कौन क्या है घाना राष्ट्रपति
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rbi Svachalit Bank Note Prasanskaran Kendra Kahan Sthapit Karega