रिकॉर्डर कौन सी सब्जी होती है?

रिकॉर्डर गाजर (Carrot) सब्जी होती है। इसे हम सुगमता से काटकर सीटी व माइक नुमा बना सकते है। इसे बनाने का तरीका आप गूगल पर how to make carrot recorder करके सर्च कर सकते है। जिसके द्वारा आप आसानी से गाजर का रिकॉर्डर बना सकते है। बता दे कि गाजर सब्ज़ी लाल, काली, नारंगी, कई रंगों में मिलती है। यह पौधे की जड़ होती है। जो कि स्वास्थ के लिए पोष्टिक भोजन हैं। गाजर के रस में विटामिन ‘ए’,'बी’, ‘सी’, ‘डी’,'ई’, ‘जी’, और ‘के’ मिलते हैं। इसके सेवन से कोषों और धमनियों को संजीवन मिलता है। गाजर खाने से मुह में हानिकारक किटाणूओ का नाश होता है और दात में लगने वाला कीडा नही लगता है। जले ठिकाने पर लगाने से तकलीफ कम होती है। नियमित रूप से गाजर खाने से बाल, आंख और त्वचा का आरोग्य सुधारता है।

(A) कद्दू
(B) मूली
(C) गाजर
(D) बेगन

rochak tathya

Answer : गाजर

Tags : रोचक तथ्य रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Recorder Kaun Si Sabji Hoti Hai