रोशन अख्तर ​किसका दूसरा नाम था?

(A) अहमदशाह
(B) मुहम्मद शाह
(C) जहांदार शाह
(D) शाह आलम

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2009]

Answer : मुहम्मद शाह

रफी-उद-दौला की मृत्यु के बाद सैयद बंधुओं ने रौशन अख्तर को 'मुहम्मद शाह' के नाम से मुगल सिंहासन पर बिठाया। यह बहादुरशाह प्रथम का चौथा बेटा था। इसके विषय में कहा जाता है कि इससे पहले दिल्ली के सिंहासन पर उससे अधिक लापरवाह सम्राट कभी नहीं बैठा था। मुहम्मदशाह 17 वर्ष का युवा बालक था जिसने अपना अधिकांश समय महल की चारदीवारी में हरम के हिजड़ों तथा औरतों के साथ बिताता था। किसी ने उसकी शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया था क्योंकि किसी ने यह सोचा भी न था कि वह दिल्ली सिंहासन पर बैठेगा। सार्वजनिक मामलों के प्रति उसकी उदासीनता और सुरा-सुंदरी में तल्लीनता के कारण उसे मुहम्मदशहा 'रंगीला' कहा जाता था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Roshan Akhtar Kiska Dusra Naam Tha