रोलेट एक्ट कब लागू हुआ था?

(A) 10 सितंबर, 1917
(B) 18 मार्च, 1919
(C) 6 अप्रैल, 1919
(D) 30 मार्च, 1919

Answer : 18 मार्च, 1919

Explanation : रोलेट एक्ट 18 मार्च, 1919 को लागू हुआ था। 1919 क्रांतिकारी राष्ट्रवादी भावनाओं को कुचलने के लिए सन 1918 ई. में सर सिडनी रॉलेट की अध्यक्षता में एक सेडीसन समिति की स्थापना 10 सितंबर, 1917 को की गई। जिसकी सिफारिशों के आधार केंद्रीय विधान परिषद द्वारा दो विधेयक बनाये गये, इनमें से एक को 18 मार्च, 1919 को क्रांतिकारी तथा अराजकता अपराध अधिनियम, नाम से पारित किया गया जिसे 'रॉलेट एक्ट' कहा जाता है। इसकी अवधि 3 वर्ष थी, जबकि दूसरा विधेयक रोक दिया गया। भारतीयों ने इसे 'काला कानून' नाम दिया। इस कानून को 'न दलील, न अपील, न वकील' भी कहा जाता है। इस कानून के द्वारा कार्यपालिका को षड्यत्रों तथा अपराधों को दबाने के लिए इतनी अधिक शक्तियां दी गई कि नौकरशाही किसी भी आंदोलन को कुचल सकती थी और आवश्यकता पड़ने पर जनसाधारण में आंतक उत्पंन कर सकती थी। महात्मा गांधी की चेतावनी के बावजूद भी यह 18 मार्च, 1919 को कानून बन गया।
Tags : गांधी प्रश्नोत्तरी रोलेट एक्ट
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rowlatt Act Kab Lagu Hua Tha